14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों के बीच UP में टैक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’, मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखेंगे CM योगी, बंगाल में बैन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे. ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

लखनऊ. योगी सरकार ने चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. यह जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर दी. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे. ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया है. इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे.

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘द केरल स्टोरी‘ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी. बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद से काफी विवादों में रही है. कांग्रेस, तृणमूल क्रांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियां इसपर सवाल उठा चुकी है. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार ने सोमवार को द केरल स्टोरी पर बैन लगाने का फैसला किया. ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि फिल्म को सभी पर्दों से हटा लिया जाए. ममता बनर्जी ने कहा है कि यह फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है.

Also Read: विवि की लापरवाही: बीएड के छात्रों का वेब रजिस्ट्रेशन और परीक्षा ना कराने से रुकी करोड़ों की आय इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों से घिर गई थी. हालांकि, तमाम विवादों के बीच कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई दिन शनिवार को द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. वहीं इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई जा रही है. महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि द केरला स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है. उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे. वहीं पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु में भी द केरल स्टोरी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें