Lucknow : मुरादाबाद नगर निगम के महापौर और नगर पंचायत के अध्यक्ष के टिकट घोषित होने पर सभी दलों के दावेदारों पर नजरें गड़ी हुईं हैं. निकाय चुनाव की तारीख सामने आ गई है. इस बीच, मुरादाबाद में सबसे छोटे कद के उम्मीदवार का नाम सामने आया है. 3 फीट 8 इंच के पार्षद पद के उम्मीदवार का नाम प्रवेश चावला है. जो वार्ड नंबर 21 के आदर्श नगर पंजाबी कॉलोनी से अपना नामांकन कराने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. इस दौरान चावला ने कहा कि मैं उन लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आया हूं, जिन्हें लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद होते हैं. कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद हर व्यक्ति की नजर 3 फीट 8 इंच के प्रवेश चावला पर टिकी हुई थी. प्रवेश चावला की हाइट की लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी.
पार्षद पद के लिए चुनाव लड़े जाने पर चावला ने कहा कि वह उनकी आवाज बनना चाहते हैं, जिन्हें लोग अनदेखा और अनसुना करके आगे बढ़ जाते हैं. लोग उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर मानकर नजर अंदाज करते हैं. लेकिन वो सभासद का चुनाव जीत कर अपने इलाके और शहर की समस्याओं को उठा कर उनसे निजात दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. चावला ने आगे कहा कि कभी भी अपनी अपंगता को आगे न आने दें. ईश्वर ने सबको समान बनाया है. अपने आप को कभी भी कम ने समझें. अपनी सोच ऊंची रखें. अगर ऐसा नही करेंगे तो ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी. बता दें कि प्रवेश चावला ग्रेजुएट हैं. कोरियर कार्गो का खुद का बिजनेस करते हैं. प्रवेश चावला ने बताया कि अभी तक मैंने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. लगातार दो ढाई साल से निकाय चुनाव की तैयारी कर रहा हूं. शहर में दिग्गज नेता हैं, जो लोगों की समस्यों को देखने तक नहीं आते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं क्योंकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. शिक्षा का स्तर और बेहतर करने के लिए काम करूंगा.