24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनभद्र: कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत, परिवार में मातम, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सोनभद्र जनपद के बिजवार गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक गुप्ता गांव के घर के पास संकरा और गहरा कुआं है. इसमें सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए पड़ोसी 40 वर्षीय बलवंत कुएं में उतरा था. वह करीब 20 फीट अंदर गया था, तभी उसका दम घुटने लगा.

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बुधवार को कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. घटना रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर तीनों शवों को रख कर सड़क जाम लगाया. उन्होंने सूचना देने के बावजूद रेस्क्यू टीम के समय से नहीं पहुंचने का आरोप लगाया.

बेहद संकरे कुएं में फंसते चले गए युवक

बताया जा रहा है कि सोनभद्र जनपद के बिजवार गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक गुप्ता गांव के घर के पास संकरा और गहरा कुआं है. इसमें सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए पड़ोसी 40 वर्षीय बलवंत कुएं में उतरा था. वह करीब 20 फीट अंदर गया था, तभी उसका दम घुटने लगा. मदद की गुहार सुनकर दीपक का भाई 31 वर्षीय सूर्य प्रकाश भी कुएं में उतर गया. अंदर जाने के बाद जहरीली गैस की चपेट में आकर उसकी भी हालत खराब हो गई.

Also Read: अलीगढ़: पड़ोसी के जर्जर मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चे दबे, एक बच्ची की मौत, लापरवाही का आरोप

जानकारी मिलते ही दीपक कुंए में उतरा, लेकिन वह भी अंदर फंस गया. एक के बाद एक तीनों युवकों के कुएं में फंसने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद कटिया डालकर कुएं में तीनों की तलाश शुरू की गई. करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया.

ग्रामीणों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का लगाया आरोप

ग्रामीण आनन फानन में सभी को वैनी सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस अपनी गाड़ी से तीनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवध मोड़ के पास रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस पर सूचना देने के बावजूद काफी देर से पहुंचने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने सीएचसी पर भी पर्याप्त संसाधन नहीं होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार समय पर नहीं मिल सका. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें