UP Weather Update: देश में ठंड का मौसम पूरे शबाब पर है. ऐसे में यूपी में भी ठिठुरन बढ़ गई है. साल के अखिरी महीने दिसंबर में हो रही बारिश में सूबे में कंपकपी बढ़ा दी है. मंगलवार 28 दिसंबर की देर रात शुरू हुई बारिश ने 24 घंटे के बाद भी छिटपुट बारिश का माहौल बना रखा है. सूबे की राजधानी लखनऊ की सुबह भी छिटपुट बारिश से हुई.
आंख खुलते ही बारिश की बूंदों ने मौसम का रुख साफ कर दिया. लोगों ने साल के आखिरी दिनों का लुत्फ लेते हुए -आउटिंग का प्लान बना लिया, वहीं, स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया. इसके अलावा ठिठुरन और बढ़ी गलन ने बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशान किया.
उधर, प्रयागराज में ठंडी हवाओं के साथ सुबह से ही बूंदा-बांदी होती रही. रात में जहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं, सुबह 9 बजे तक शहरवासियों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए. लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबके नजर आए. हालांकि, गलन से लोगों को कुछ राहत जरूर है. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो दो दिन बाद ठंड से राहत मिल सकती है.
इससे इतर यूपी के अलीगढ़ में आसमान से बादल छट गए हैं, सुबह से ही अपनी छटा बिखेर रहा है. थोड़ा बहुत कोहरा है, जो धीरे-धीरे मंद पड़ रहा है. मौसम में ठंडक कल से कम है, जैसे-जैसे धूप निकल रही है. ठंड से राहत मिल रही है. मौसम ने बुधवार की सुबह अचानक ही अपना रूख बदल लिया है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नए साल तक हार्ड कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा, फिलहाल, तो इससे निजात मिलने वाली नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम में बन रही नमी के चलते अभी आगे भी बदलाव दिखाई देगा. मौसम विभाग ने यूपी के लगभग 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.