11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ-कानपुर में टमाटर काउंटर शुरू, लोगों को सस्ते रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध, यहां रहेंगी मोबाइल वैन

लखनऊ और कानपुर में टमाटर काउंटर लगाकर लोगों को सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. शहर में कई जगहों पर मोबाइल वैन लगाकर सस्ते दामों में टमाटर की बिक्री की जा रही है.

लखनऊ. ग्राहकों को सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित ने शनिवार को सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में टमाटर बिक्री काउंटर शुरू किया. गोल मार्केट तिराहा, सीतापुर रोड, नवीन मंडी स्थल, इंदिरानगर सेक्टर-17 सब्जी मंडी, तेलीबाग चौराहा, आलमबाग चौराहा, ठाकुरगंज, मदेयगंज, जानकीपुरम, कपूरथला, नगर निगम ऑफिस, टेढ़ीपुलिया सब्जी मंडी चिनहट तिराहा पर मोबाइल वैन काउंटर लगाकर लोगों को सस्ते रेट में टमाटर बेचा जा रहा है.

90 रुपए किलो बेचा जा रहा टमाटर

इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के लिए 11 टमाटर लदी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि नवीन गल्ला मंडी और मोबाइल वैन में 90 रुपए किलो टमाटर उपलब्ध है. यह दर केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई है. इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा समेत अन्य मौजूद रहे.

Also Read: मथुरा के प्रयाग घाट पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का पानी, सैकड़ों लोग घर छोड़ने को तैयार
थोक में टमाटर की कैरेट 250 से तीन हजार के पार

दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष लाला यादव के अनुसार टमाटर की खपत बढ़ते ही तीन हजार से 3200 रुपए कैरेट बिक रही है. थोक में प्रति किलो की बात की जाए तो 120 में मिल रहा है. आने वाले दिनों में कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं फुटकर विक्रेता कमल ने बताया कि बाजार 180 रुपए किलो तक मिल रहा है, लेकिन जिन्होंने स्टोर कर रखा है, वे 140 से 160 तक भी बेच रहे हैं.

कानपुर में भी सस्ती दर पर मिलेंगे टमाटर

लखनऊ और कानपुर में पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है. विभिन्न सब्जी स्टॉल पर टमाटर 200 रुपए किलो तक बिक रहा है. कानपुर शहर में भी लोगों को सस्ती दर पर टमाटर की उपलब्धता का निर्णय लिया गया है. सरकार की ओर से शहर में भी स्थानों पर टमाटर स्टॉल खोलने का फैसला लिया गया है. बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर टमाटरों की उपलब्धता लोगों को कराई जाएगी. शहर के प्रमुख इलाकों में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर के स्टॉल लगाए जाएंगे.

लोगों को मिल रहे सस्ते टमाटर

लोगों की सुविधा के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने शनिवार से लखनऊ में 12 जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की है. सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्लामंडी के गेट नंबर दो पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने टमाटर स्टॉल का शुभारंभ किया. इसके अलावा 11 अन्य स्थानों पर भी मोबाइल वैन पर टमाटर बेचे गए. यहां लोगों को 90 रुपए प्रति किलो के रेट पर टमाटर दिया गया. इसके साथ प्रति व्यक्ति अधिकतम दो किलो टमाटर की सीमा तय थी.

कई जगहों पर पुलिस की मदद से शुरू करवाई गई बिक्री

नवीन गल्ली मंडी में सुबह 10 बजे स्टॉल शुरू होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंडी समिति के अध्यक्ष रिंकू सोनकर समेत कई पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. यहां शाम करीब पांच बजे तक करीब 800 किलो टमाटर की बिक्री हुई. वहीं, चौक,टेढ़ी पुलिया समेत कई इलाकों में स्थानीय दुकानदारों के विरोध के कारण दोपहर 12 बजे तक बिक्री शुरू नहीं हो सकी. दोपहर बाद पुलिस की मदद से बिक्री शुरू करवाई गई.

आज इन इलाकों में बेचे जाएंगे सस्ते टमाटर

  • तेलीबाग चौराहा

  • आलमबाग चौराहा

  • ठाकुरगंज

  • मड़ियांव

  • जानकीपुरम में मुलायम चौराहा

  • कपूरथला में नगर निगम दफ्तर के पास

  • पत्रकारपुरम

Also Read: Sawan Somwar Live: सावन का दूसरा सोमवार बेहद खास, बन रहे दुर्लभ संयोग, जानें पूजा विधि, व्रत नियम और डिटेल्स
टमाटर ही नहीं बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़े

बारिश के कारण टमाटर ही नहीं बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. 10 से 15 दिनों पहले जो धनिया 40-50 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा था वो अब 150-200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं हरी मिर्च के दाम बढ़कर 150-200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. फ्रेंच बीन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज और आलू जैसी अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें भी बढ़ गई हैं। ज्यादातर सब्जियों की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं. वहीं पिछले एक पखवाड़े में अदरक की कीमत 240 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें