लखनऊ. यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बारिश का पानी एक ही परिवार के तीन बच्चों की जान ले ली है. बुढ़ाना इलाके के दभेड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे ईट भट्टों की पथेर के लिए बनाए गए गड्ढ़ों में भरे पानी में डूब गए. जिससे तीन बच्चों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. तीनों बच्चे घर से गांव में खेलने के लिए निकले थे.
जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी की है. एक ही परिवार के तीन बच्चों के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई थे, जबकि दूसरा अकेला था. हालांकि तीनों बच्चे एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे. बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही गांव वालों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गांव वालों ने पानी में डूबे बच्चों को बाहर तो निकाल लिया. लेकिन, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. एक ही परिवार के तीन बच्चों की एक साथ लाशें देखकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
Also Read: आजमगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दम्पति की गला रेतकर निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार, सोमवार को हुसैन का 8 वर्षीय पुत्र असद और उसका छोटा भाई 6 वर्षीय फैसल तथा 10 वर्षीय एहसान पुत्र आरिफ साथ ही घर से गांव में खेलने के लिए निकले थे. वहीं वहां से कुछ ही दूरी पर ईंट भट्ठे पर पथेर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था. खेलते-खेलते एक बच्चा गड्ढे में फिसलकर गिर गया. जिसे बचाने के चक्कर में 2 अन्य बच्चे भी डूब गए. हालांकि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी सामने नहीं आया है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.