24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी रोडवेज से सफर होगा आरामदायक, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 2500 नई बसें

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Corporation) की 2817 खस्ताहाल बसों को 23 अप्रैल से माह 24 मार्च के बीच नीलाम करने जा रही है, जबकि इसी समय में 2494 नई बसों को फ़्लीट में जोड़ेने की भी योजना प्रस्तावित की है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Corporation) की 2817 खस्ताहाल बसों को 23 अप्रैल से माह 24 मार्च के बीच नीलाम करने जा रही है, जबकि इसी समयावधि में 2494 नई बसों को फ़्लीट में जोड़े जाने की भी योजना प्रस्तावित है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि निगम द्वारा सितंबर 2022 से अभी तक 1500 बसें नीलामी के लिए बस बेड़े से अलग की जा चुकी हैं तथा प्रतिमाह 250 बस सेट अपार्ट करने का भी लक्ष्य है. इससे फ्लीट की वर्तमान औसत आयु 7.62 वर्ष से घटाकर 5.00 वर्ष से भी कम की जा सके तथा अच्छी बसों को यात्रियों की सुविधा के लिये उपलब्ध कराया जा सके.

यूपी में 17 से 18 लाख लोग करते हैं रोडवेज बसों से सफर

आपको बता दें कि यूपी में मौजूदा समय करीब 2817 बसों को निलामी के लिए रखा गया है. इस दौरान ही नई बसों की सेवा शुरू की जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में बसें तैयार भी होने लगी है. इससे यूपी में सफर करने वाले 17 लाख यात्रियों को राहत मिलेगी. यूपी में रोडवेज बसों से माध्यम से प्रतिदिन 17 से 18 लाख लोग सफर करते हैं. यानी कि खस्ता हाल बसों को फ्लीट से हटाने के बावजूद यूपी रोडवेज की बसों की संख्या में कमी नहीं होगी, बल्कि नई बसों में यात्री और अधिक सुविधा के साथ सफर कर सकेंगे.

Also Read: UP News : अब आधी लकड़ी, आधे उपला से सजेगी चिता, सीएम योगी ने अंतिम संस्कार को लेकर दिया ये नया आदेश
बसों की औसत आयु 5 वर्ष करने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा माह सितंबर 2022 से अभी तक 1500 बसें नीलामी के लिए बस बेड़े से अलग की जा चुकी हैं तथा प्रतिमाह 250 बस सेट अपार्ट करने का भी लक्ष्य है. इससे फ्लीट की वर्तमान औसत आयु 7.62 वर्ष से घटाकर 5.00 वर्ष से भी कम की जा सके तथा अच्छी बसों को यात्रियों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया जा सके. वर्ष 2023 में लगभग 3000 नई बसें फ्लीट में जोड़ने की योजना है तथा अगले वर्ष 2000 नई बसें क्रय किया जाना प्रस्तावित है. इसके सापेक्ष लगभग 500 नई बसें फ्लीट में आ भी चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें