16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेंड शूटर ने 6 लाख की रिवाल्वर,12 हजार के कारतूस से ली गैंगस्टर संजीव जीवा की जान, सामने आई पीएम रिपोर्ट

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के राइट हैंड कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की 7 जून को लखनऊ की एससीएसटी कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.वकील की ड्रेस में पहुंचे शूटर विजय यादव ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं.

लखनऊ. पूर्व मंत्री-विधायक की हत्या सहित कई वारदातों के लिए कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान छह गोलियां लगी थीं. सभी गोलियां उसके शरीर को भेदते हुए निकल गईं. जीवा के शरीर को भेदकर निकली गोली से ही जीवा को पेशी पर लाने वाले दो हेड कांस्टेबल, एक महिला और उसकी बेटी घायल हुए थे. गैंगस्टर की हत्या में अमेरिकन रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया था. शूटर ने सभी गोलियां सटीक निशाना साधते हुए पीठ पर बाईं तरफ मारी थी. वह सीने और पेट को भेदते हुए पार हो गईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शूटर का निशाना इतना अचूक था कि जीवा को किसी भी हालत में बचाया जाना नामुमकिन था.

कहां से आई अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर

दिनदहाड़े एससीएसटी कोर्ट के अंदर कुख्यात गैंगस्टर की हत्या के मामले की हर कोण से जांच कर रही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में कराया. जीवा के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया था. शूटर ने 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से फायर किए थे. करीब 6 लाख कीमत वाली इस रिवाल्वर के कारतूस की कीमत दो हजार रुपये के करीब है.पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शूटर पर अमेरिकन रिवाल्वर कैसे पहुंची. क्योंकि, इस रिवॉल्वर का कारतूत भारत में प्रतिबंधित नहीं है. इस हथियार से अचूक निशाना लगाने की शूटर विजय यादव को ट्रेनिंग मिली थी.

https://www.prabhatkhabar.com/topic/sanjeev-maheshwari-jeeva पत्नी पायल ने हत्या की आशंका जताई,

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजीव जीवा का वजन 76 किलो था. गोली लगने के बाद संजीव जीवा को बलरामपुर अस्पताल लाया गया था.वहीं गैंगस्टर की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जान को खतरा बताते हुए गिरफ्तार नहीं करने का अनुरोध किया है. पायल पर कई आपराधिक मुकदमे हैं. उसे आंशका है कि गिरफ्तार के बाद उसकी हत्या कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें