15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आरक्षण बिल: लोकसभा में पेश होते ही आधी आबादी को मिलने लगा पूरा समर्थन, जानें किसने क्या कहा ?

मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश होते ही उत्तर प्रदेश में सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी- अपनी राय प्रकट कर रहा है. आइए जानते हैं इस मुद्दे पर किसने क्या कहा...

लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश किया. मोदी सरकार विधान सभा, लोकसभा की एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने के लिए जो आरक्षण बिल लेकर आई है उसे ” नारी वंदन अधिनियम” के नाम दिया गया है.

महिलाओं को प्रस्तावित 33 के बजाय 50 फीसद आरक्षण मिले : मायावती

बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बसपा के साथ-साथ ज्यादातर पार्टियां महिला आरक्षण बिल के पक्ष में अपना वोट देंगी. हमें उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार यह बिल पास हो जाएगा क्योंकि यह काफी समय से लंबित था. संसद में मेरी पार्टी की ओर से कहा गया है कि महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को प्रस्तावित 33 फीसद के बजाय 50 फीसद आरक्षण मिले. मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बारे में सोचेगी. साथ ही, महिलाओं के लिए अलग कोटा भी हो. महिला आरक्षण बिल पर बोलीं बीएसपी प्रमुख मायावती, कहा- महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

दलित और आदिवासी महिलाओं को राजनीति में मिलेगा मौका: बेबी रानी

उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री तथा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य का महिला आरक्षण बिल को लेकर कहना है कि हमारे पीएम ने आज ही नहीं, बल्कि लगातार महिलाओं की चिंता की है. इसे पास करके हम अपने पीएम का आभार व्यक्त करना चाहते हैं.. इस बिल से वह महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने का मौका देंगे. ऐसी कई महिलाएं हैं जो राजनीति में आना चाहती हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं आ पाती हैं. 33% आरक्षण मिलने के बाद एससी, एसटी और आदिवासी महिलाओं को राजनीति में आने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें