Unnao: प्रदेश के उन्नाव जनपद में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ की वजह से मौके पर जाम लग गया. जानकारी पर पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया.
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया. जिनमें कुछ ही हालत गंभीर है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठी पटककर खदेड़ा. पुलिस के अधिकारी वाहनों का जाम खुलवाने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथर औद्योगिक क्षेत्र के पास रविवार रात तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहीं मां-बेटी सहित तीन को रौंद दिया. भागने की कोशिश में डंपर ने खड़ी कार में टक्कर मार दी. तेज टक्कर से कार सड़क किनारे खंती में चली गई और पीछे से डंपर भी उस पर चढ़ गया.
इस दुर्घटना में डंपर ने जालिमखेड़ा गांव निवासी रामआसरे की पत्नी 45 वर्षीय शकुंतला, बेटी 16 वर्षीय शिवानी और सुपासी गांव के 32 वर्षीय छोटेलाल को रौंद दिया. इनमें मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार में सवार अचलगंज के झौहा निवासी 60 वर्षीय विमलेश तिवारी, उनका पुत्र 30 वर्षीय शिवांक उर्फ विक्की और दामाद अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज के दुर्गा मंदिर रोड निवासी 30 वर्षीय पूरन दीक्षित सवार थे, उनकी भी दबकर मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. बस में तोड़फोड़ की. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. हादसे की सूचना पर बदरका चौकी पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे लोगों से उसकी काफी बहस हो गई. इसके बाद अचलगंज, गंगाघाट थाना समेत भारी संख्या में फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठी पटककर खदेड़ा और घायलों को जिला अस्पताल भेजा. वहीं हादसे के बाद भीड़ की वजह से मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार के ऊपर पड़ा क्षतिग्रस्त डंपर हटवाया.