Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर मंगलवार की सुबह दो युवकों ने खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की. उसकी हरकत को देखकर पुलिस दौड़ी और युवकों को सकुशल बचा लिया.
बताया जाता है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले शिव मिलन और हरिराम ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक उसके तीन ट्रक को मोहनलालगंज पुलिस ने सीज किया है. उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने चौराहे पर खुदकुशी की कोशिश की.
पीड़ित शिव मिलन सिंह और हरिराम के मुताबिक वो पीएनसी कंपनी इंफ्राटेक के सबवेंडर हैं. वो दोनों बिजनौर रोड पर रिंगरोड बनाने के काम में जुटे हुए हैं. वो गाड़ियों से मिट्टी डालने का काम करते हैं. उनके पास मिट्टी डालने की अनुमति भी है. इसी बीच मोहनलालगंज पुलिस ने उनकी तीन गाड़ियां सीज कर ली.
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उनसे मिट्टी ढोने के एवज में तीन लाख रुपए हर महीने देने का दबाव दे रही है. उन्होंने मना किया तो भी पुलिस उनकी बातों को नहीं सुन रही है. ट्रक को नहीं छोड़ रही है. इससे नाराज होकर दोनों ने हजरतगंज चौराहे पर खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.