24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flight Fare: विमानन कंपनियों ने कम किया हवाई किराया, लखनऊ सहित इन शहरों से नए रूट के लिए शुरू होगी फ्लाइट

ट्रैवल कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक यह गिरावट ऑफ सीजन और विमानन कम्पनियों की प्रतिष्पर्धा के कारण है. अक्टूबर में सीजन शुरू होते ही किराया फिर से आसमान छूने लगेगा और मौजूदा रेट से कई गुना ज्यादा दामों पर टिकट मिलेंगे.

Lucknow: कुछ महीने पहले गर्मियों की छुट्टियों के मौसम में ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल था और लोग चाहकर भी हवाई यात्रा नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि इसका किराया कई गुना बढ़ गया था. वहीं अब विमानन कंपनियां लोगों को बड़ी राहत दे रही हैं.

हवाई किराए में काफी कमी की गई है, जिससे लोग ट्रेनों के टिकट के दाम पर हवाई सफर कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों से हवाई यात्रा करने वाले लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. मुंबई जाने के लिए कुछ महीने पहले तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर मारमारी थी और दीपावली के मद्देनजर अभी से ये स्थिति देखने को मिल रही है, वहीं इस समय स्थिति पूरी तरह से अलग है.

मुंबई का सफर हुआ सस्ता

इस समय वाराणसी से लखनऊ और दिल्ली से भी कम किराया मुंबई का है. वर्तमान में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आने के कारण ऑफ सीजन में विमानन कम्पनियां किराए में भारी छूट दे रही हैं, जिसके कारण मुंबई का किराया 3501 रुपए है. यह एयर इंडिया का किराया है.

Also Read: यूपी में उद्यमियों, अस्पतालों, होटल मालिकों पर एफआईआर से पहले इस बात की पड़ताल करेगी पुलिस, जानें पूरा मामला

इसी तरह विस्तारा का किराया 3816 रुपए, स्पाइस जेट और इंडिगो का किराया 3915 रुपए हैं, जो कि पहले की अपेक्षा काफी कम है. इसके साथ ही वाराणसी से लखनऊ का किराया 4316 रुपए तथा दिल्ली का किराया 4214 रुपए है.

कुछ समय बाद फिर आसमान से बाते करेगा किराया

ट्रैवल कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक यह गिरावट ऑफ सीजन और विमानन कम्पनियों की प्रतिष्पर्धा के कारण है. अक्टूबर में सीजन शुरू होते ही किराया फिर से आसमान छूने लगेगा और मौजूदा रेट से कई गुना ज्यादा दामों पर टिकट मिलेंगे.

कुछ समय पहले थी ये स्थिति

विशेषज्ञों के मुताबिक शादियों के सीजन में लगन और गर्मी की छुट्टी के सीजन में अप्रैल से जून तक किराया 20000 रुपए से अधिक था. बिजनेस क्लास का किराया तो 40000-50000 के बीच था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का किराया 15000 रुपए के करीब था. दक्षिण भारत से आने और जाने वाले विमानों का किराया भी 15-20 हजार रुपए के बीच था. लेकिन, अब दक्षिण भारत के शहरों जैसे हैदराबाद, चेन्नई और बैंगलुरु का किराया भी कम होकर 5000-5500 रुपए के करीब हो गया है.

कई नए रूट पर विमान सेवा होगी शुरू

इस बीच विमान यात्रियों की बढ़ती संख्या की देखते हुए विमानन कंपनियों ने नए रूट पर विमान शुरू करने की तैयारी कर रही है. स्पाइस जेट ने वाराणसी गुवाहाटी के बीच नई विमान की शुरुआत की है तो इंडिगो ने वाराणसी लखनऊ के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की है.

इसके साथ ही अगले माह सितंबर में स्पाइस जेट मुम्बई, कोलकाता और खजुराहो के लिए नई विमान सेवा शुरू करेगी. इसके अलावा इंडिगो के भी खजुराहो और इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की संभावना है. इसके अलावा अगले माह सितंबर से गो फर्स्ट के भी शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा बैंकाक के लिए भी सीधी विमान सेवा अक्टूबर में शुरू होगी. इस तरह यात्रियों को अपने सफर के लिए पहले से ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें