यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव से पहले बीजेपी को क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग न हो, इसके लिए बीजेपी ने व्हिप जारी किया है. बीजेपी ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव (Deputy Speaker Election) में सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया है.
सीएम योगी ने नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) के उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा कि यूपी में हमने संसदीय परंपरा का पालन किया है. सपा के विधायक को डिप्टी स्पीकर बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सपा डिप्टी स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट देने में असमर्थ रही.
वहीं सोमवार को हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर रविवार को कार्य मंत्रणा की बैठक हुई. इसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन स्वीकार हुआ है. इसी क्रम में सोमवार यानी आज 11 बजे सदन में निधान के निर्देश दिये जाएंगे. इसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बैठक में नियम-301 और नियम-51 की सूचनाएं लिये जाने पर सहमति बनी है. सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों के लिये निर्बाध आवागमन, सुरक्षा, उपचार आदि का व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया. इस बीच अध्यक्ष ने विश्वास जताया है क विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न की जायेगी. इसके लिये उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील की है.
इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं समाजवादी पार्टी (सपा) से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राकेश प्रताप सिंह, बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली, कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से कैलाशनाथ सोनकर, रमापति शास्त्री, चौधरी लक्ष्मीनारायण, सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री गुलाब देवी, योगेंद्र उपाध्याय सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
नितिन और नरेंद्र ने दाखिल किया नामांकन- यूपी विधानसभा उपाध्यख का चुनाव अब रोचक हो गया है. रविवार को नामांकन के दिन बीजेपी समर्थित उपाध्यख प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया तो वहीं सपा ने अपने प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा का नामांकन दाखिल कराया. नितिन के पर्चा दाखिल के समय सीएम योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्रीद सुरेश खन्ना सहित सरकार और संगठन के कई मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे.