19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: आवास विकास धनतेरस पर आज से शुरू कर रहा घरों का रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कीमत से लेकर पूरी डिटेल

अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला के मुताबिक दुर्बल आयवर्ग के लिए लखनऊ में इस स्कीम में 480 फ्लैट हैं. 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 लाख रुपए है. अल्प आयवर्ग के लिए 576 फ्लैट हैं. 59.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया के एक फ्लैट की कीमत 29.87 लाख रुपए है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना होने का सपना देखने वाले लोगों के लिए आवास विकास परिषद ने दीपावली पर्व पर विशेष स्कीम लॉन्च की है. धनतेरस पर इसका लखनऊ में शुभारंभ हो रहा है. इसके तहत आवास विकास परिषद की लखनऊ में वृंदावन योजना के सेक्टर-13 में दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) व अल्प आय वर्ग (एलआईजी) परिवारों को विशेष मौका दिया जा रहा है. योजना में ऐसे परिवारों के लिए 1056 घर वि​क्रय किए जा रहे हैं. आवास विकास परिषद, लखनऊ के अधिकारियों के मुताबिक ये फ्लैट एकमुश्त कीमत चुकाकर या 180 मासिक किस्तों पर खरीदे जा सकते हैं. शुक्रवार से इनका पंजीकरण शुरू किया जा रहा है, इसकी अंतिम तारीख 12 दिसंबर तय की गई है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा सकेंगे. इच्छुक लोग वेबसाइट upavp.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए 1180 रुपए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क देना होगा. इसमें जीएसटी शुल्क शामिल है. सभी आवासों की कीमत अलग-अलग होगी.आवास विकास परिषद इनमें दिसंबर 2028 तक कब्जा देगा.

जाने फ्लैट का कितना होगा एरिया

अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला के मुताबिक दुर्बल आयवर्ग के लिए लखनऊ में इस स्कीम में 480 फ्लैट हैं. 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 लाख रुपए है. अल्प आयवर्ग के लिए 576 फ्लैट हैं. 59.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया के एक फ्लैट की कीमत 29.87 लाख रुपए है. सभी फ्लैट चार तल के होंगे. अपर आवास आयुक्त ने बताया कि आवेदक किस्त में भी फ्लैट खरीद सकते हैं. दुर्बल आयवर्ग के खरीदार को 18862 और अल्प आयवर्ग के खरीदार को 29691 रुपए की किस्त हर महीने चुकानी पड़ेगी. किस्त 180 महीने अनिवार्य रूप से भरनी होगी.

Also Read: Aaj ka Panchang 10 नवंबर 2023: कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी आज, जानें धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इन बैंकों में करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आवास विकास परिषद के अधिकारियों के मुताबिक दुर्बल आयवर्ग के आवेदक तेलीबाग, रायबरेली रोड पर एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अल्प आयवर्ग के आवेदक गोमतीनगर के विभूतिखंड होटल हयात के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

लाटरी के जरिए होगा आवास का आवंटन

आवास विकास परिषद की वृंदावन आवासीय योजना रायबरेली रोड व शहीद पथ पर स्थित है. एसजीपीजीआई गेट के पास से रेलवे लाइन की ओर जाने वाली सड़क पर सेक्टर 13 में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवन बनाए जाएंगे. परिषद दोनों तरह के भवनों का पंजीकरण एक साथ धनतेरस से करा रहा है. उप आवास आयुक्त लखनऊ जोन हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि आवास का आवंटन लाटरी के माध्यम से होगा. 60 दिन में भवन मूल्य का पूरा भुगतान करने में पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी, वहीं 180 मासिक किस्तों में भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है.

जानें कितनी होनी चाहिए आय

उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर 1056 भवनाें का निर्माण होना है, उसी के पास 1000 आवास पहले बने और सभी की बिक्री हो चुकी है. दुर्बल आय वर्ग के आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख व अल्प आय वर्ग आवेदक की वार्षिक आय अधिकतम छह लाख होनी चाहिए. आवेदनपत्र के साथ जिलाधिकारी या सक्षम अधिकारी की ओर से जारी प्रमाणपत्र जमा करना होगा. आरक्षण का लाभ नियमानुसार मिलेगा, वहीं दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, विधायक, सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भी संबंधित प्रमाणपत्र देना होगा. वेबसाइट पर अन्य नियम व शर्तें देख सकते हैं.

योजना से संबंधित अहम बातें

इन मोबाइल नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

हिमांशु कुमार गुप्ता (उप आवास आयुक्त) 8189081005

केपी त्रिपाठी (अधीक्षण अभियंता) 8795810112

अभिषेक तिवारी (अधिशासी अभियंता) 8795811677

फ्लैट के तल के हिसाब से कीमत

वर्ग- भूतल- प्रथम तल- द्वितीय तल- तृतीय तल

दुर्बल आय 20.75 लाख- 19.28 लाख- 19.12 लाख- 18.96 लाख

अल्प आय- 33.27 लाख- 30.49 लाख- 30.18 लाख- 29.87 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें