12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board ने जारी किया 2024 का शैक्षिक कैलेंडर, जानें 10वीं 12वीं की कब होंगी परीक्षाएं और रिजल्ट की तारीख

UP Board ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा​र्थियों के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं की तस्वीर साफ हो गई. बोर्ड ने तय समय पर कोर्स पूरा करने के साथ कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा है, जिससे वह एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

Lucknow: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ये जानकारी बेहद अहम है, इसके जरिए वह अभी से बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अहम जानकारी है कि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी. शिक्षकों को इसी तय समय के मुताबिक कोर्स पूरा कराना होगा. वहीं छात्रों को भी इस दौरान सिलेबस खत्म करते हुए अपनी तैयारियों को पूरा करना होगा. हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से अभी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, इतना बताया गया है कि वर्ष 2024 में बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने से होंगी. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनावों से पहले बोर्ड एग्जाम करा दिए जाएंगे.

इससे पहले यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2024 के बीच संपन्न करायी जाएंगी. वार्षिक कैलेंडर को जारी करने के साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोर्स जनवरी तक हर हाल में पूरा करा लिया जाए, जिससे छात्रों को तय समय पर परीक्षा होने पर कोई दिक्कत नहीं हो. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष अगस्त में फॉर्म जमा करने का काम किया जाएगा.

Also Read: 2000 Note News: यूपी के कारोबारियों में 2000 का नोट लेने से हिचकिचाहट, बिना बैंक खाते वाले करें ये काम

10वीं-12वीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा की बात करें तो इसके प्रैक्टिकल सितंबर 2023 के आखिरी हफ्ते में होंगे, जबकि लिखित परीक्षाएं अक्टूबर से दूसरे या तीसरे हफ्ते में होंगी. अर्धवार्षिक के नंबर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर नवंबर के पहले हफ्ते तक जारी होंगे. 12वीं क्लास के प्री बोर्ड एग्जाम जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में होंगे. इसी तरह 9वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम भी जनवरी के तीसरे हफ्ते में ही होंगे.

यूपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को घोषित किया था. इस वर्ष बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया था. संभावना जताई जा रही है कि वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

एकेडमिक कैलेंडर लांच करने के साथ ही बोर्ड सेक्रेटरी ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को विभिन्न शिल्प मेला में जाने के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा है कि क्लास 9 से 12 तक के सभी छात्र करियर गाइडेंस पोर्टल ‘पंख’ पर इनरोलमेंट कराएं. इससे वे भविष्य में अपना करियर चुनने का डिसीजन अपनी रुचि के अनुसार ले सकते हैं.

बोर्ड ने ये भी कहा है कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों की पहचान की जाए और शुरुआत से आखिरी तक उनको गाइड किया जाए. ऐसे छात्रों पर कक्षा में अधिक ध्यान दें और उनका पूरा सहयोग किया जाए. वहीं मई में जो क्वार्टर परीक्षाएं होनी है उसके माध्यम से ही इन बच्चों पर ध्यान देना होगा. इससे कमजोर छात्रों को बेहतर नतीजे लाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें