UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की प्रायोगिक परीक्षा से छूटे इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया जा रहा है. इन परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा पांच और छह अप्रैल को कराई जाएगी. यह प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य परीक्षा की ही तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बोर्ड परीक्षाओं की तरह प्रैक्टिकल एग्जाम भी शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए मॉनिटरिंग की जाएगी.
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से पांच फरवरी तक हुई थी. छूटे परीक्षार्थियों के लिए 11 व 12 फरवरी को परीक्षा कराई गई थी. हालांकि विभिन्न जिलों से प्रधानाचार्यों ने बोर्ड को सूचना भेजी कि अभी भी कुछ परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई है. ऐसे में उन्हें एक मौका दिया गया है. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक परीक्षार्थियों के लिए ये आखिरी मौका है. ये अवसर इंटरमीडिएट के उन छात्र-छात्राओं के लिए जो किसी वजह से प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाए थे. अब अगर इसके बाद भी वह इसमें शामिल नहीं होते हैं, तो उनका रिजल्ट प्रभावित होगा.
प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारित किए गए हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम होने के बाद इसके नंबर अपलोड किए जाएंगे. बोर्ड कॉपियों की जांच का काम पूरा होने के बाद मार्क्स अपलोड करने और रिजल्ट की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.
यूपी बोर्ड ने इस बार कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को पूरा कर लिया. प्रदेश के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को 14 दिनों में जांचा गया. इससे पहले मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि के बाद भी होता रहता था. लेकिन, इस बार पहली बार ये रिकार्ड समय में पूरा किया गया. पिछली बार 23 अप्रैल से 5 मई के बीच कॉपियां चेक हुई थीं. इस बार बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटरमीडिएट के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे.
यूपी बोर्ड ने बीते वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे 18 जून को जारी किए थे. इस बार जिस तरह से सभी कार्य तय समय के मुताबिक पूरे किए जा रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि रिजल्ट भी अन्य वर्षों की तुलना में पहले घोषित किया जा सकता है. संभावित तारीख 15 अप्रैल से लेकर माह के अंतिम सप्ताह तक बताई जा रही है. हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी तक रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. अपडेट जानकारी के लिए छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए.
-
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
-
ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
-
ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
-
रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.