UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 2023 पेश करने जा रही है. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक बजट होगा. यह प्रदेश की 25 करोड़ जनता को खुश और विपक्ष को निराश करने वाला होगा, क्योंकि विपक्ष में सरकार के अच्छे बजट की तारीफ करने की हिम्म्मत नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे आम बजट 2023 में ये बजट हर मामले में नजीर बनेगा. इसमें यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश के प्रस्ताव का पूरा ध्यान दिया रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के शताब्दी वर्ष मनाने के दौरान विकास का जो विजन दिया है, यूपी के बजट में उसकी पूरी झलक देखने को मिलेगी. यह बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा, ऐतिहासिक बजट होगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से तो बाहर निकल ही आया है, अब बजट विकसित राज्य और विकसित प्रदेश को बनाने वाला होगा. चाहे उत्तर प्रदेश में सड़क की कनेक्टिविटी का विषय हो, एक्सप्रेसवे के नजरिए से हो, सिंचाई सुविधाओं की बात हो, हर घर नल का मामला हो या फिर गरीब कल्याण का विषय हो, बजट हर लिहाज से 25 करोड़ जनता को खुश करने और विपक्षी मित्रों को निराश करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि हम बजट प्रस्तुत होने के बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है, उनके विरोध के लिए कुछ नहीं होगा, हालांकि प्रशंसा करने की उनके पास हिम्मत नहीं है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर भगावन की पूर्जा अर्चना की. इसक बाद वह मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए, जहां कैबिनेट बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. इससे पहले उन्होंने कहा कि बजट में कमजोर तबके को प्राथमिकता दी जाएगी. किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस होगा. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव का लेकर बजट में घोषणा से इनकार कर दिया.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह योगी आदित्यनाथ सरकार का दूसरा आम बजट है. इसमें विशेष रूप से हम किसान, महिला और युवाओं पर फोकस रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सबसे ज्यादा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर से ही सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होते हैं.