UP Budget: योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार 22 फरवरी को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. इस बार का बजट लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुये महाबजट या चुनावी बजट भी कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह अब तक के यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. 2022 में बजट 6.48 लाख करोड़ के आस-पास था. इस बार यह 7 लाख करोड़ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
विशेषज्ञों की मानें तो यूपी के इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं, बालिका शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र को बहुत उम्मीदें हैं. उद्योग जगत को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, किसानों को आकर्षित करने के लिये भी कई बड़े प्रावधान किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.
Also Read: UP Budget 2023: यूपी बजट आज, आम आदमी के कर्ज में इजाफा, जानें यूपी के हर नागरिक पर कितना है ऋण
यूपी सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेसवे बना रही है. इन एक्सप्रेसवे को और विस्तार मिलने की उम्मीद है. लिंक एक्सप्रेसवे के लिये विशेष प्रावधान करके सरकार विकास को रफ्तार देने की काम करेगी. इसके लिये एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, एसईजेड, फार्मा पार्क, फूड पार्क, टेक्नोलॉजी पार्क जैसी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिये बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार हर मंडल में एक स्टेट यूनिवर्सिटी खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसे भी बजट में विस्तार मिलेगा. इसके अलावा हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की योजना पर भी सरकार का फोकस है. पीएम श्रीयोजना, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज, पुलिस सुधार, नई सड़कें, पुल, अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुविधाएं व चौकसी बढ़ाना, किसानों के लिए सब्सिडी, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग सशक्तीकरण पर भी बजट में फोकस रहेगा.