22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार दो मुफ्त सिलेंडर का वादा कर सकती है पूरा, लोकसभा चुनाव की बिछेगी बिसात

UP Budget 2023: योगी सरकार बुधवार को बजट पेश करने जा रही है. ये बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा, वहीं इसमें चुनावी घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर भी फोकस होगा. मिशन 2024 को लेकर सरकार अहम ऐलान कर सकती है, वहीं उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को दो मुफ्त गैस सिलेंडर पर इंतजाम होने की उम्मीद है.

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का अपना बजट पेश करने जा रही है. इस बार बजट का आकार 7 लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस बजट में सरकार का अपने चुनावी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने पर जोर होगा. साथ ही मिशन 2024 के मद्देनजर पार्टी की मजबूती के लिए भी सरकार मजबूत बुनियाद तैयार करेगी.

बजट में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

इस लिहाज से बजट में बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर को लेकर बजट में इंतजाम कर सकती है. होली पर्व के मद्देनजर महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है.

विधानसभा चुनाव में किया था दो मुफ्त सिलेंडर का वादा

दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने संकल्प पत्र में साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इनमें एक सिलेंडर होली और एक दिवाली पर देने की बात कही गई थी. इन सिलेंडर का लाभ उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को लिए था.

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में करीब 1.74 करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं. अनुमान के मुताबिक इन कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर करीब 3,600 करोड़ रुपये की दरकार होगी. योगी सरकार अपने बजट में इसके लिए इंतजाम कर सकती है, जिससे होली के पर्व पर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों का लाभ मिले सके. इस तरह सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने का दावा भी करेगी.

Also Read: UP Budget 2023: यूपी का महाबजट आज, 7 लाख करोड़ की उम्मीद, युवा, रोजगार, किसानों के लिये बेहतरी की संभावना
विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी

वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक व मुख्य सचेतक मनोज पांडेय लोग बेहद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि मुफ्त गैस सिलेंडर के नाम पर वोट ले लिया गया और आज तक एक भी सिलेंडर नहीं मिला.

वहीं बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि गैस सिलेंडर भाजपा के अपने संकल्प पत्र में था. दीपावली के बाद अब कुछ दिनों में होली है. लेकिन, सिलेंडर का कुछ अता पता नहीं है. सरकार को अपने वादे के मुताबिक होली पर जरूर इसका ऐलान करना चाहिए.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के मुताबिक जब उज्जवला योजना आई थी तो दावा किया गया कि यह महिलाओं के आंसू पोछने के लिए योजना है. हकीकत है कि जो गैस सिलेंडर कांग्रेस के समय 400 रुपये में बिकता था. भाजपा सरकार ने उसे दो सब्सिडी देने के बाद बंद कर दिया. आज सिलेंडर 1100 रुपये में बिक रहा है. वास्तव में सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र का 10 प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पाई है. सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव है.

संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिखेगी झलक

उधर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि बजट में संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की झलक देखने को मिलेगी. मुफ्त सिलेंडर का वादा भी आ रहा, विपक्ष को नहीं पता है. इसलिए वह हवा में रहता है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला है उनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा. लेकिन, अगर कोई सोचे अखिलेश यादव को मुफ्त सिलेंडर मिलेगा, तो जान लें कि ऐसा नहीं होगा. जो गरीब आदमी है, खरीद नहीं सकता, उनके लिए व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें