UP Budget Session 2022: उत्तर प्रदेश विधानमंडल में अचानक बिजली गुल होने का खामियाजा बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भुगतना पड़ा है. यूपी विधान भवन में सोमवार को दोपहर बजट सत्र की चर्चा के दौरान बिजली फेल होने पर ट्रांसमिशन इकाई के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया और एक संविदा कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. सोमवार को शुरू हुए यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान अचानक बिजली चली गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त राज्यपाल के अभिभाषण चल रहा था.
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सोमवार को विधान भवन की बत्ती गुल होने को गंभीरता से लेते हुए शासन ने लखनऊ के विद्युत पारेषण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज को निलंबित कर दिया है, जबकि उपकेंद्र परिचालक (संविदाकर्मी) दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.विधान भवन की यह बिजली दोपहर 12:06 बजे उस समय बाधित हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान 25 से 30 सेकेंड के लिए विधान भवन में अंधेरा हो गया.
यूपी की 18वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 12.30 बजे अपना भाषण शुरू किया, जो लगभग एक घंटे तक चला. इस दौरान विपक्ष का हंगामा भी चलता रहा. यूपी विधानसभा के 31 मई तक चलने वाले इस सत्र में 26 मई को वित्त मंत्री 2022-23 का बजट पेश करेंगे.