19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर बोले- सात नवंबर तक मंत्री पद की बात होगी फाइनल, अमित शाह-सीएम योगी की मीटिंग में फैसला होना तय

सियासी गलियारों में फिलहाल ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना के नाम की चर्चा है. हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार नवरात्रि में होगा.

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेज होती जा रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए रैली पर कटाक्ष किया है. राजभर ने बुधवार को कहा कि उनकी सभा जीतने का नारा नहीं देगी, बल्कि दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का नारा देगी. अखिलेश यादव पांच साल तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, तब उन्हें पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई. अखिलेश यादव ने 27 प्रतिशत समुदायों का सारा लाभ केवल अपने समुदाय को दिया. वहीं अब वह फिर से उनके अधिकार छीनने की योजना बना रहे हैं. वास्तव में सपा के पास कोई ताकत नहीं है. यूपी भी उनसे कोसों दूर है, दिल्ली तो छोड़िए. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं तो मुझे वो गाना याद आता है कि लेकर नाम पीडीए का, हक लूटा पिछड़ों का. वहीं उन्होंने योगी कैबिनेट में अपनी जगह पक्की होने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. राजभर इसके लिए दिल्ली के दरबार में हाजिरी लगाने की तैयारी में हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके मंत्री बनने के बारे में 7 नवंबर तक बात फाइनल हो जाएगी.

मंत्री बनाए जाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त

यूपी की सियासत में अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को मऊ जनपद के घोषी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद मंत्री बनने की उम्मीद थी. तब कहा जा रहा था कि भाजपा घोषी उपचुनाव में दोनों की ताकत को आजमाने के बाद इस बारे में कोई फैसला करेगी. लेकिन, उपचुनाव में दारा सिंह चौहान की करारी शिकस्त के बाद परिस्थितियां बदल गई हैं. हालांकि ओमप्रकाश राजभर इसके बाद भी लगातार दावा करते रहे हैं कि वह और दारा सिंह चौहान जरूर मंत्री बनेंगे.

Also Read: UP News: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 37 के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, जानें मामला
आजम खां का सच हुआ उजागर

ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेता आजम खां को लेकर कहा कि जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी. उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता है. सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है. राजभर ने आरोप लगाया कि कानूनों का उल्लंघन करके सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि आजम खां नियमों के विरुद्ध लाभ लेने के कारण कानूनी दायरे में फंसे हैं. जांच में दोषी पाए गए हैं. ये सब चीजें उजागर हुई हैं. धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही.


सीएम योगी सहित अन्य नेताओं के साथ अमित शाह करेंगे चर्चा

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है. कहा जा रहा है कि गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह से इन सभी नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति के साथ ही संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ का बुधवार को दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है. वहीं दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक गुरुवार को दिल्ली आएंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेताओं के नाम पर लगेगी मुहर

संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए प्रस्तावित नामों पर भी अंतिम निर्णय किया जा सकता है. सियासी गलियारों में फिलहाल ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना के नाम की चर्चा है. हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार नवरात्रि में होगा, वहीं अब चर्चा है कि दीपोत्सव के बाद कैबिनेट में नए नेताओं को शामिल किया जाएगा.

अखिलेश यादव की अहम बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

इस बीच अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने बुधवार को पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की है, जिसमें लोकसभा चुनाव, पीडीए, जातीय जनगणना समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है. इस बैठक में पार्टी के 300 से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं. उन्होंने ‘पीडीए’ का नारा दिया है. यूपी में सपा लगातार काम कर रही है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है. वहीं अखिलेश यादव ने पीडीए का नया फुलफॉर्म बताया है. उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें