UP Chunav 2022: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीेजेपी जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. महज एक महीने में पीएम मोदी यूपी में आठ दौरे कर चुके हैं. इतना ही नहीं आगामी 18 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर के बीच पीएम राज्य में चार और दौरे करेंगे, हर दौरे में यूपी की जनता को किसी न किसी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात देंंगे.
पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. मेरठ से शुरू होने वाला ये एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 जिलों से होकर प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंचेगा. इस पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे जहां, लाखों महिलाओं को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. 10 दिन के अवधि में पीएम का यह दूसरा दौरा है. इस बार अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम 1550 करोड़ के योजना की सौगात देंगे. पीएम मोदी 23 तारीख को एक दिवसीय दौरे पर करिखियाव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा 28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन समेत कई अन्य सौगात देंगे.
दरअसल, यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी 2022 में प्रस्तावित हैं, जिसके लिए जनवरी में कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. चुनाव की घोषणा से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी में दर्जनों विकास परिजनों की सौगात दे चुके हैं, और दर्जनों सौगात देने वाले हैं. जोकि विपक्ष के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा कर सकता हैं. ऐसे में बीजेपी समय रहते यूपी पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेना चाहती है.
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी के चुनावी अभियान को बूस्ट करेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, जानें कैसे
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को नाश्ते की बैठक में यूपी के सांसदों से मिलेंगे. एएनआई ने आगे बताया कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ नाश्ते की बैठक में कम से कम 40 सांसदों के उपस्थित होने की उम्मीद है. दरअसल, पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसका लक्ष्य राज्य में सत्ता में वापसी करना है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुद पार्टी के लिए प्रचार करने में जुटे हुए हैं.