18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव के मंच पर रोने लगे राम अचल राजभर, कहा- ‘मायावती ने मेरा पक्ष नहीं सुना’

UP Chunav 2022: राम अचल राजभर ने आगे कहा कि मैंने बसपा के लिए परिवार को कभी नहीं समझा. पार्टी मेरे सबसे आगे रहा, लेकिन मुझे अपमानित करके बसपा सुप्रीमो ने निकाल दिया

अखिलेश यादव की जनादेश महारैली में बसपा के निलंबित नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया है. वहीं रैली को संबोधित करते हुए मंच पर ही राम अचल राजभर रोने लगे. इस दौरान राजभर ने अपने संबोधन में मायावती पर गंभीर आरोप भी लगाया.

अंबेडकरनगर में रैली को संबोधित करते हुए राम अचल राजभर ने कहा कि मैं 38 साल से बसपा मूवमेंट के लिए काम किया. राजभर ने इस दौरान किस्सा सुनाते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव था. उस समय मेरी पत्नी लखनऊ में भर्ती थी. मेरा बेटा फोन पर फोन कर रहा था. मैं लखनऊ नहीं गया, क्योंकि कैंडिडेट के जीत का सवाल था और इसी दौरान मेरी पत्नी का निधन हो गया.

राम अचल राजभर ने आगे कहा कि मैंने परिवार को कभी नहीं समझा. पार्टी मेरे सबसे आगे रहा, लेकिन मुझे अपमानित करके बसपा सुप्रीमो ने निकाल दिया. उन्होंने कहा कि मायावती ने मुझसे मेरा पक्ष नहीं पूछा और बसपा सुप्रीमो ने एकतरफा फैसला कर लिया.

विपक्षी पार्टी ने दिया मंत्री बनाने का प्रलोभन- राम अचल राजभर ने कहा कि जब बसपा ने मुझे निकाला, तो मुझे और लालजी वर्मा को कई जगह से ऑफर आया. विपक्षी पार्टी ने मुझे और लालजी वर्मा को सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दिया, लेकिन राम अचल राजभर किसी से बिका नहीं.

बताते चलें कि इसी साल जून में यूपी पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मायावती ने राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. इसके बाद से ही यूपी में सियासी अटकलें तेज हो गई है.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में जातीय जनगणना पर संग्राम, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से की लागू करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें