UP Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लगातार एक लाख से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. इसी बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी चिंता बढ़ाई है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार डराने वाली है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन पहले सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 8,334 मामले रिपोर्ट किए गए थे.
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,089 मामलों की पुष्टि हुई है. इस दौरान 543 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 44,466 पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.85 फीसदी पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ रिकवरी रेट सोमवार को 96.7% की अपेक्षा 96.2 % दर्ज हुई.
24 घंटे में केस- 11,089
24 घंटे में रिकवर- 543
एक्टिव केस- 44,466
उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी को एक दिन में कुल 19,86,522 कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 5,00,140 डोज दी गई है. 18 वर्ष से अधिक 13,29,81,915 लोंगों को पहली डोज दी गई है. दूसरी डोज 7,99,78,343 लोगों को लगाई गई है. 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,29,60,258 डोज दी गई है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 29,40,921 पहली डोज दी गई है. प्रदेश में प्रीकॉशन डोज देना भी शुरू हो गया है. प्रदेश में कुल 21.59 करोड़ डोज दी जा चुकी है.
Also Read: UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, माघ मेला में गाइडलाइंस लागू, लखनऊ समेत इन शहरों में भी बढ़ी सख्ती
कोरोना संक्रमण रोधी वैक्सीनेशन जरूर कराएं
पहली डोज लेने वाले समय पर दूसरी डोज लें
कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना ना भूलें
ई-संजीवनी पोर्टल से घर बैठे चिकित्सकों से सलाह लें
कोरोना से जुड़ी फेक न्यूज को पढ़ने से बचें
किसी भी प्रकार से भयभीत और घबराएं नहीं