संभल. यूपी के संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर रविवार को जंगल में एक कंकाल पड़ा मिला है. कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कंकाल के पास पड़े कपड़ों से उसकी पहचान की. इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना संभल के असमोली थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार किशोर 10 दिन से गायब था. हालांकि परिजनों ने किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मगर, पुलिस गुम हुए किशोर की तलाश नहीं कर पाई थी.
पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं किशोर की मौत की खबर से स्वजन में खलबली मची हुई है. जानकारी के अनुसार असमोली थाना क्षेत्र के राया गांव के रहने वाले आकिल का बेटा आलिम (13) गांव के ही एक मदरसे में पढ़ता था. वह 4 मई को आलिम मदरसे से पढ़कर घर लौटा था. इसके बाद किताबें रखकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा.
परिजनों ने अगले दिन बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी. रविवार को गांव के कुछ बच्चे गांव के ही कब्रिस्तान के निकट मक्के के खेत में खेल रहे थे. इसी बीच उन्हें कुछ बदबू आई, तो उन्होंने खेत में जाकर देखा. वहां उन्हें कुछ कपड़े और एक कंकाल पड़ा था. इसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आकिल ने अपने गुमशुदा बेटे आलिम के रूप में पहचान की. पुलिस के अनुसार कंकाल के पास मिले कपड़ों की मदद से स्वजन ने उसकी शिनाख्त गुमशुदा आमिल के रूप में की है. कंकाल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए जांच की जा रही है.