16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल अगले सप्ताह होगा खत्म, DGP की कुर्सी पर अगला दावेदार कौन?

यूपी में एक बार फिर डीजीपी की कुर्सी को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. क्योंकि कार्यवाहक डीजीपी डॉ.आरके विश्वकर्मा का रिटायरमेंट 31 मई को है. अगले सप्ताह डीजीपी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.

लखनऊ. UP DGP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर डीजीपी की कुर्सी को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. क्योंकि कार्यवाहक डीजीपी डॉ.आरके विश्वकर्मा का रिटायरमेंट 31 मई को है. लोग जानना चाहते है कि अगले सप्ताह डीजीपी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तो क्या DGP के पद पर आरके विश्वकर्मा बने रहेंगे? या फिर इस कुर्सी के लिए नए दावेदार सामने आएंगे?. यह चर्चा पुलिस महकमे से लेकर सत्ता के गलियारों तक जोर पकड़े हुए है. बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे यूपी के कानून व्यवस्था चल रही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उत्तर पदेश को डीजीपी मिलेगा या फिर कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाया जाएगा.

मोर्चा संभालने में सफल रहे कार्यवाहक DGP

योगी सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी डॉ. डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद जिस तरह से रिटायरमेंट के दो महीने बचे होने के बाद भी डॉ.आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक DGP के रूप में चुना है, उससे लग रहा है कि उनकी पारी अभी और चलेगी. आरके विश्वकर्मा के कुर्सी संभालने के बाद यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने उमेश पाल व दो सिपाहियों की हत्या के वॉन्टेड माफिया अतीक अहमद के पांच लाख के इनामी बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मारा गया. इसके अलावा वेस्ट यूपी के दो कुख्यात भी मुठभेड़ में मारा गया. पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव काफी शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए गए. इसके आलावा माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी को सजा सुनाई गई. लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण रहा.

Also Read: PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त के लिए आज ही करवा लें ये काम, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे पैसे
DGP की कुर्सी पर अगला दावेदार कौन?

योगी सरकार कार्यवाहक डीजीपी डॉ. आरके विश्वकर्मा को सेवा विस्तार नहीं देती है तो 1988 बैच के आनंद कुमार और विजय कुमार इस कुर्सी के अहम दावेदार होंगे. हालांकि इस सूची में सबसे ऊपर नाम पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल का है. लेकिन सरकार उन्हें दूसरा मौका देगी या नहीं इस पर संशय है. सूत्रों के अनुसार विजय कुमार को DGP बनाने के लिए एक पूर्व अधिकारी ने मजबूती से पैरवी की थी. लेकिन आखिरी समय में डॉ. आरके विश्वकर्मा को मौका मिल गया. हालांकि विजय कुमार को इस दौरान डीजी सीबी सीआईडी के साथ ही विजिलेंस के निदेशक की अहम जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से दी गई है. विजय कुमार के पहले यह पद कार्यवाहक डीजीपी डॉ. डीएस चौहान संभाल रहे थे. आनंद कुमार का रिटायरमेंट अप्रैल 2024 में है, जबकि विजय कुमार का जनवरी 2024 में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें