23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में एक अक्टूबर से शुरू हो रही धान, मक्का, बाजरा, ज्वार की खरीद, एमएसपी के लाभ के लिए किसान करें ये उपाय…

UP Dhan Kharid 2023-24 : इस साल 4440 क्रय केंद्र खोले गए हैं जोकि पिछले साल से अधिक हैं. खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि धान और मोटे अनाज की खरीद के लिए बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं. धान का समर्थन मूल्य (MSP) 2203 और 2183 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से धान, मक्का, बाजरा और ज्वार की एमएसपी पर खरीद शुरू होने जा हो रही. इस साल 4000 क्रय केन्द्र पर सरकार 70 लाख मीट्र्रिक धान की खरीद करेगी. इस साल 4440 क्रय केंद्र खोले गए हैं जोकि पिछले साल से अधिक हैं. खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि धान और मोटे अनाज की खरीद के लिए बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं. धान का समर्थन मूल्य (MSP) ग्रेड ‘ए‘ धान 2203 रूपये प्रति कुंतल और कॉमन धान 2183 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद होगी. मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रूपये प्रति कुन्तल और बाजरा का 2500 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित. मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक होगी.

01 नवम्बर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में शुरू होगी खरीद

प्रदेश सरकार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत कल (रविवार)से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बुन्देलखण्ड में और 01 नवम्बर, 2023 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में धान का समर्थन मूल्य ग्रेड ‘ए‘ धान 2203 रूपये प्रति कुंतल और कॉमन धान 2183 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद शुरू कर रही है.प्रदेश में इस वर्ष धान खरीद के लिए 70 लाख मीट्र्रिक टन खरीद लक्ष्य व 4000 क्रय केन्द्र संचालित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें खाद्य विभाग के 1350 क्रय केन्द्र, पीसीएफ के 1600, पीसीयू के 550, यूपीएसएस के 200, मण्डी परिषद के 100 और भारतीय खाद्य निगम के 200 क्रय केन्द्र संचालित किये जाने हैं.गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. ख़रीद वर्ष 2022-23 में 4431 केंद्र खुले थे जबकि इस वर्ष 2023-24 में अब तक 4440 केंद्र खोले गए हैं.

अब तक 163061 किसानों ने दिखाई रुचि

यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आज देते हुए बताया कि खरीद के लिए ऑनलाइन किसानों का पंजीकरण एक जुलाई से प्रारम्भ किया गया और अब तक 163061 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि धान और मोटे अनाज की खरीद के लिए बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.खाद्य आयुक्त ने बताया कि मोटे अनाजों के अन्तर्गत प्रदेश में मक्का, बाजरा और ज्वार खरीद की जाएगी. मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रूपये प्रति कुन्तल, बाजरा का 2500 रूपये प्रति कुन्तल, ज्वार (हाईब्रिड) 3180 रूपये प्रति कुन्तल, ज्वार (मालदण्डी) 3225 रूपये प्रति कुन्तल तथा कोदो का समर्थन मूल्य 3,846 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद की जायेगी.मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक होगी.

Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
29 जिला में होगी मक्का की सबसे अधिक खरीद

सौरभ बाबू ने बताया कि प्रदेश के मुख्य मक्का उत्पादक 29 जनपद बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में मक्का की खरीद किया जाना प्रस्तावित है.

इन जिलों में बाजरा की खरीद होगी

प्रदेश के मुख्य बाजरा उत्पादक 40 जनपदों में बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, मथुरा मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में बाजरा की खरीद किया जाना प्रस्तावित है.

Also Read: Aligarh : भाजपा के कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम ने महिला विधायक को ‘ छुआ ‘, MLA ने बदल ली अपनी कुर्सी
मोटे अनाज बेचने को 2092 किसानों ने कराया पंजीकरण

इसके अलावा प्रदेश में प्रथम बार मुख्य ज्वार उत्पादक 22 जनपदों बाँदा चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या एवं वाराणसी में ज्वार की खरीद की जायेगी.उन्होंने बताया कि आगामी खरीद सीजन में मोटे अनाज एवं मिलेट्स के साथ-साथ माइनर मिलेट्स (कोदो) की खरीद जनपद सोनभद्र में प्रस्तावित है.खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में रागी का समर्थन मूल्य रुपये 3846.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है. मोटे अनाज की बिक्री के लिए ऑनलाइन कृषक पंजीकरण 01 अगस्त, 2023 से प्रारम्भ किया गया है और अब तक 2092 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है.

Also Read: Aacha lagta hai padhna: अंग्रेजों के जमाने की खान चाची प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर करतीं हैं पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें