24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में आसमान से बरसी आफत, मैनपुरी और बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

यूपी में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक कई लोगों और पशुओं की इससे मौत हो चुकी है. मैनपुरी और बागपत में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं को लेकर शोक जताया है.

Lucknow: यूपी में मानसून के स​क्रिय होने के कारण कई जनपदों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार को भी कई जगह भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रदेश के मैनपुरी और बागपत जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए.

यूपी के मैनपुरी जनपद में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में दा​खिल कराया गया है.

मैनपुरी के अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैनपुरी जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने की कार्रवाई कर रहा है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ से मानसून हुआ सक्रिय, भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट

इसके अलावा बागपत जनपद में यमुना किनारे खेत में काम कर रहे दो दोस्तों पर बिजली गिर गई. इस दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया.

बताया जा रहा है कि मोहल्ला देशराज का रहने वाला 20 वर्षीय अलबख्श लकड़ी की प्लाई से घरेलू सामान बनाने का कार्य करता था. वहीं नई बस्ती का रहने वाला फुरकान राजमिस्त्री है. शनिवार को अलबख्श और फुरकान यमुना किनारे खेत में काम करने के लिए गए थे. तेज बारिश होने पर बचने के लिए एक झोपड़ी में घुस गए. तभी आसमान से तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली अलबख्श और फुरकान के ऊपर गिर गई.

हादसे में अलबख्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फुरकान गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास खेत में काम करने वाले किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने अलबख्श को मृत घोषित कर दिया. वहीं फुरकान का इलाज किया गया.

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय

तेज बारिश के दौरान खुले में जाने से परहेज करें. वहीं जब आप घर के भीतर हों तो बरामदे और छत से दूर रहें. इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं, उनसे भी दूर रहना चाहिए. धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए.

पेड़ आकाशीय बिजली को आकर्षित करते हैं. इसलिए बिजली चमकते समय इनके नीचे नहीं खड़े रहें. कच्चे निर्माण स्थल का सहारा नहीं लें. सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें. मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी नहीं करें. बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग नहीं करें. बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें. तालाब और जलाशयों से भी दूरी बनाए रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें