23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में नए साल से मानव संपदा पोर्टल से मिलेगी सैलरी, जानें सरकारी विभागों में क्यों बदले नियम

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अपने पत्र में कहा कि कार्मिकों की सेवा पुस्तिका को पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में बदलते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी संबंधी कार्य भी पहली जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के जरिये किए जाएं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के कार्मिकों को नए वर्ष से वेतन का भुगतान मानव संपदा पोर्टल के जरिए किया जाएगा. उन्हें जनवरी 2024 को देय दिसंबर माह के वेतन का भुगतान इसी पोर्टल के जरिये किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार ने पोर्टल पर हर कार्मिक की ई-सर्विस बुक बनाने तथा उनकी अवकाश स्वीकृति, पदोन्नति व वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट संबंधित कार्य भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किया है.

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अपने पत्र में कहा कि प्रदेश सरकार के सभी कार्मिकों के वेतन भुगतान, मेरिट आधारित ऑनलाइन तबादले के साथ ही उनकी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट का प्रबंधन, प्रशिक्षण, अवकाश स्वीकृति व सेवा संबंधी अन्य कार्यों का निस्तारण पहली अक्तूबर से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने के बारे में पूर्व में शासनादेश जारी किया गया था. समीक्षा में पाया गया है कि इस शासनादेश का विभिन्न विभागों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है. लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि दिसंबर 2023 का वेतन जो एक जनवरी 2024 को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा.

Also Read: Aaj ka Panchang 5 नवंबर 2023: कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी उपरांत नवमी आज, शिव पंचाक्षर का करें जप

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अपने पत्र में कहा कि कार्मिकों की सेवा पुस्तिका को पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में बदलते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी संबंधी कार्य भी पहली जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के जरिये किए जाएं. तबादला होने पर कार्मिक को कार्यमुक्त किए जाने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी इस पोर्टल के जरिए की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें