लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से दूर है. हालांकि पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज कर दी है. अब शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाए जाने की तैयारी है. प्रयागराज पुलिस ने इनाम बढ़ाकर एक लाख किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया हैं. शाइस्ता परवीन उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त हैं. उमेश पाल शूटआउट केस में संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. जिसे बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था. अब इनाम राशि 1 लाख करने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे. इसलिए पुलिस ने अब लेडी डॉन शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. शाइस्ता परवीन की तलाश में एसओजी और एसटीएफ की कई टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बेटे असद के एनकाउंटर के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शाइस्ता प्रवीन जनाजे में शामिल होने के लिए सरेंडर कर सकती है. लेकिन, फरार शाइस्ता बेटे असद के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई. इसके बाद पति अतीक और देवर की हत्या के बाद भी शाइस्ता परवीन उनका चेहरा देखने नहीं पहुंची.
Also Read: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के समर्थन में प्रोफेसर ने दिया धरना, कहा-पुलिस बेवजह ना करें परेशान
अतीक अहमद की पत्नी होने की वजह से शाइस्ता तमाम राज जानती है. वह अतीक से मिलने साबरमती जेल जाती रही है. देश भर में फैली बेनामी संपत्तियों के बारे में भी उसे पता है. पुलिस का कहना है कि इस कांड के तमाम पहलुओं के बारे में जानती है. उससे पूछताछ करने पर बहुत सी जानकारियां पुलिस के सामने आएंगी. गुड्डू मुस्लिम भी अतीक गिरोह का सबसे पुराना आदमी है. वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक अतीक गैंग में बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक और अशरफ की गैर मौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था.