19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी की लाइव रैंकिंग में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र पिछड़ा, टॉप पर अहमदाबाद

UP News Update बाबा विश्‍वनाथ की धरती वाराणसी देश के 100 स्मार्ट सिटी की लाइव रैंकिंग में पांचवें पायदान पर आ गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी परियोजना की ताजा रैंकिंग में आगरा देशभर में चौथे स्थान से बढ़त हासिल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. जबकि, इसमें पहले नंबर पर अहमदाबाद और दूसरे नंबर पर इंदौर शहर है.

UP News Update बाबा विश्‍वनाथ की धरती वाराणसी देश के 100 स्मार्ट सिटी की लाइव रैंकिंग में पांचवें पायदान पर आ गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी परियोजना की ताजा रैंकिंग में आगरा देशभर में चौथे स्थान से बढ़त हासिल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. जबकि, इसमें पहले नंबर पर अहमदाबाद और दूसरे नंबर पर इंदौर शहर है.

वहीं, अगर यूपी में प्रदेश स्तर की बात करें तो आगरा टॉप पर है. गौर हो कि हाल ही में मेट्रो परियोजना के उद्घाटन पर पहुंचे केंद्रीय शहरी एवं आवास सचिव हरदीप पुरी ने भी आगरा स्मार्ट सिटी के काम की तारीफ की थी. जबकि, पीएम मोदी ने भी आगरा स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गये कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम की तारीफ कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. इस कारण विरोधियों की नजर वाराणसी के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों पर विशेष तौर पर बनी रहती है. फंड ट्रांसफर के आधार पर शहरी विकास मंत्रालय ने शहरों की लाइव रैंकिंग तय की है. इस साल की फाइनल रैंकिंग इस महीने के अंत में या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों से शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 49-49 करोड़ रुपये मिलने थे. इसी कड़ी में बनारस शहर को केंद्र सरकार से ही राशि मिली है. हालांकि, राज्य सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण बनारस की पांचवीं रैंकिंग आयी है. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने का दावा है कि आने वाली तिमाही में मेहनत करके रैंकिंग को सुधारा जायेगा.

Also Read: Republic Day Parade 2021 : जब राजपथ पर पड़ेंगे प्रभु श्रीराम के चरण, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भव्य राम मंदिर का मॉडल

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें