UP Madarsa Board Exam 2023 Date Time: यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) की परीक्षाओं का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं अगले 17 मई से शुरू हो रही हैं. और 24 मई तक खत्म हो जाएगा. परीक्षा दो पालियों में संपन्न होंगी. मदरसा परीक्षा तीन घंटे का होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह के 8 बजेसे शुरू होगी और 11 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और शाम को पांच बजे तक होगी. इस बात की जानकारी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने दी है. जगमोहन ने मंगलवार को परीक्षा तिथि की घोषणा की है.
यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं पहली पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक होंगी. वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली यानी दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होंगी. अगर एग्जाम का टाइम टेबल देखना है तो मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर भी टाइम टेबल जारी कर देख सकते हैं. इस बार मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 70 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें आलिम, कामिल और फाजिल है.
Also Read: UP Madrasas News: यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद ने पीएम को लिखा पत्र, रिन्यूअल और वेतन की मांग
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. यूपी बोर्ड 2023 में 12वीं में महोबा के छात्र शुभ छापरा ने टॉप बोर्ड टॉप किया है. शुभ ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं दूसरी ओर 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने भी टॉप किया है. प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. इस साल 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक हुई जबकि 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी.