14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Madarsa Board Result 2023: मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, 1.09 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण, यहां देखें…

UP Madarsa Board Result: मुंशी-मौलवी परीक्षा में कुल 101182 छात्र सम्मिलित थे जिसमें 70687 उत्तीर्ण हुए. इनके आंकड़ें को देखा जाए यह 79.21 प्रतिशत है. आलिम परीक्षा में 29496 के सापेक्ष 23888 उत्तीर्ण हुए जो 88.58 प्रतिशत है.

UP Madarsa Board Result 2023: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. इसमें मुंशी-मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल और फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 के नतीजे घोषित किए गए हैं. इस बार कुल 1,09,527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

1.69 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 169796 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें 54481 छात्र एवं 55046 छात्रायें शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के 539 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न हुई थी.

परीक्षा केंद्रों की कराई गई वेबकास्टिंग

मुख्यालय स्तर पर समस्त परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई गई. परीक्षा वर्ष-2023 में कुल 1,69,796 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 1,09,527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 54,481 छात्र (98.54 प्रतिशत) एवं 55046 (87.22 प्रतिशत) छात्राएं हैं. इस प्रकार कुल 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

Also Read: PM Kisan Yojana: यूपी के 1.86 करोड़ किसानों के खाते में आई 14वीं किस्त, छह लाख लोगों को इस दिन मिलेगा लाभ
मुंशी-मौलवी परीक्षा में 79.21 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

मुंशी-मौलवी परीक्षा में कुल 101182 छात्र सम्मिलित थे जिसमें 70687 उत्तीर्ण हुए. इनके आंकड़ें को देखा जाए यह 79.21 प्रतिशत है. आलिम परीक्षा में 29496 के सापेक्ष 23888 उत्तीर्ण हुए जो 88.58 प्रतिशत है. कामिल में 8120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसके सापेक्ष 7513 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 91.2 है. फाजिल में 4420 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए, जिसमें 4129 उत्तीर्ण हुए, जो 95.31 प्रतिशत है.

इन परीक्षार्थियों ने किया टॉप

मुंशी-मौलवी (सेकेण्डरी अरबी-फारसी) परीक्षा में मोहम्मद नाजिल मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर, भदोही ने प्रदेश में प्रथम, मोहम्मद मोईन, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं मोहम्मद इरफान, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

आलिम परीक्षा में मेधावी छात्र

आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी-फारसी) परीक्षा में चांदनी बानो, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल ज नपद फर्रुखाबाद ने प्रथम, सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं मोहम्मद उजैर, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद जनपद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

कामिल परीक्षा के टॉपर

कामिल परीक्षा में रूकैय्या बेबी, मदरसा मजहरूल उलूम जनपद वाराणसी ने प्रथम, हादिया खातून, मदरसा जामिया जिकरा निस्वां जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं मोहम्मद हुसैल, मदरसा दर्सगाह आलिया इस्लामिया शरीफ नगर जनपद मुरादाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

फाजिल एग्जाम के मेधावी

फाजिल परीक्षा में फरहा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल जनपद कानपुर नगर ने प्रथम, वारिशा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल जनपद कानपुर नगर ने द्वितीय एवं वसीम अहमद, मदरसा दारूल हुदा युसूफपुर जनपद सिद्वार्थनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी बधाई

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी छात्र छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए भविष्य में भी बेहतर परिणाम हासिल करेंगे. वह अपनी मेहनत से परिवार, माता-पिता, अपने शिक्षकों, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे.

एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप

उन्होंने कहा ​कि हमारी सरकार की मूल नीति ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास’ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा ‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप’ है. इस सोच से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है. अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के सशक्तीकरण की आधार नीति को यथार्थ धरातल पर लाने का कार्य हमारी सरकार निरन्तर कर रही हैं.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हम लगातार अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम कर रहे हैं. समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है. हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा हैं और लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं.

ई-लर्निंग एप लॉन्च होने के बाद मिला फायदा

उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का मदरसा ई-लर्निंग एप लॉन्च किया गया है तथा केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जए, जिससे मदरसों के छात्र-छात्रायें मुख्य धारा में शामिल हो सके.

मदरसा शिक्षा को नई तकनीक और पाठ्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास

उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसा शिक्षा को नई तकनीक व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित करायी जा रही है.

परीक्षा वर्ष 2023 मुख्यालय स्तर पर वेब क्रास्टिंग के माध्यम से नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न करायी गई. उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास को धरातल पर लाने के लिए अपनी नीति एवं नियति दोनों में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें