18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election: भाजपा पांचों सीट पर रणनीति सफल बनाने में जुटी, भूपेंद्र चौधरी-धर्मपाल आज करेंगे मंथन

एमएलसी सीटों पर चुनाव सीधे आम मतदाताओं के जरिए नहीं होने के कारण भाजपा नेताओं को दिशा निर्देश दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विभिन्न पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे सभी अधिकृत उम्मीदवारों को जीत के लिहाज से वोट मिल सकें.

Lucknow: प्रदेश में निकाय चुनाव टलने के बाद अब एमएलसी इलेक्शन को लेकर सियासी दल रणनीति को सफल बनाने में जुटे हैं. सत्तारूढ़ दल भाजपा ने सभी पांच सीटों को जीतने के लिए रणनीति को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. पार्टी ने हर सीट के लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं रणनीति पर मंथन करने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह अहम बैठक करेंगे.

पांचों सीटों को लेकर नेता-पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र, कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र, गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र और झांसी प्रयागराज शिक्षक स्नातक क्षेत्र को लेकर अहम चर्चा होगी. बैठक में इन सभी सीटों से संबंधित सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

पार्टी के कब्जे वाली हैं दो सीटें

एमएलसी सीटों पर चुनाव सीधे आम मतदाताओं के जरिए नहीं होने के कारण भाजपा नेताओं को दिशा निर्देश दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विभिन्न पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे सभी अधिकृत उम्मीदवारों को जीत के लिहाज से वोट मिल सकें. इस चुनाव में विश्वासघात की संभावना को लेकर भी पार्टी सतर्क है. भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह इन चुनावों को लेकर अलग अलग क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर जहां फीडबैक हासिल कर रहे हैं, वहीं दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

सपा भी तैयारियों में जुटी

उधर समाजवादी पार्टी पर अपनी जीत को लेकर तैयारियों में जुटी है. पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इसलिए भाजपा रणनीतिकार पुरजोर कोशिश में हैं कि रणनीति के मुताबिक वोट सहेजे जा सकें और उनके प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो. इन पांच सीटों में तीन भाजपा के कब्जे वाली हैं, वहीं दो पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. भाजपा इस बार क्लीन स्वीप करने की कोशिशों में जुटी है.

इन्हें बनाया भाजपा ने उम्मीदवार

भाजपा ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से श्री जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक, गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी प्रयाग राज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से बाबू लाल तिवारी को विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: Magh Mela: सूर्य आज होंगे उत्तरायण, मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने उमड़ने लगे श्रद्धालु, ये है शुभ मुहूर्त…
इन्हें दिया दोबारा मौका

पार्टी ने अटकलों के मुताबिक स्नातक क्षेत्र में गोरखपुर-फैजाबाद से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड से अरुण पाठक और बरेली-मुरादाबाद खंड से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. इनका नाम पहले से तय माना जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें