24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 23 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, केवल ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई

UP News, Coronavirus in UP, CM Yogi Adityanath: यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में यह निर्देश दिया.

UP News : उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है. रविवार को 17 हजार 185 नए मामले सामने आए. कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद कर दिया है. केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई जारी रहेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों में रात्रिकालीन कर्फ्यू को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. यहां राहत विभाग पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लोगों से संपर्क करे और उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराए.

Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लड़ेंगे चुनाव, राधामोहन दास अग्रवाल का क्या होगा?

सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिया कि निगरानी समितियां घर-घर पर दस्तक दें. संदिग्ध लोगों की पहचान करें. टेस्ट कराए और मेडिकल किट उपलब्ध कराएं. सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूर्णत: सक्रिया रखा जाए. इसके अलावा, होम आइसोलेशन के मरीजों का हर दिन हाल चाल पूछा जाए. उनके स्वास्थ्य की निगरानी होती रहे.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, शनिवार को मिले 15 हजार से ज्यादा मरीज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है. वहीं, कुछ राशन की दुकानों पर राशन के पैकेट के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली है, जो स्वीकार्य नहीं है. संबंधित विभाग तत्काल कार्रवाई करे. दोषी अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो.

बता दें, लखनऊ में रविवार को कुल 2,300 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 16,300 हैं, जिसमें 16,200 रोगी अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 01 लाख 03 हजार सक्रिय मामले हैं, जिसमें 01 लाख 01 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 01% से भी कम मरीज अस्पताल में हैं.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, गोरखपुर से टिकट मिलने पर बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में अब तक साढ़े 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. 15 से 17 आयु वर्ग के 47.25 लाख से अधिक किशोर टीके की डोज ले चुके हैं. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना के इस नए वैरियंट से घबराने या भागने की आवश्यकता नहीं है. सतर्कता व सावधानी अत्यंत महत्वपूर्ण है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें