9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, शुभंकर, जर्सी और एंथम की लॉन्चिंग आज, जानें क्यों खास है आयोजन

UP News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के इस संस्करण में देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4700 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके साथ ही इसमें अब तक 7000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी हो जाएगी. लखनऊ में 25 मई को बीबीडी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ खेल का शुभारंभ होगा.

Lucknow: उत्तर प्रदेश को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) की मेजबानी का मौका मिला है. प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी और गोरखपुर में 25 मई से शुरू होने वाले इन खेलों का समापन तीन जून को वाराणसी में होगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केआईयूजी के लोगो, शुभंकर, जर्सी और एंथम (गाने) को लॉन्च करेंगे.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस समारोह में केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अनुराग सिंह ठाकुर मशाल रिले को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

यूपी के सभी जनपदों में घूमेंगी चार मशालें

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के तहत अगले 20 दिनों तक प्रदेश के सभी जनपदों में चार मशालें घूमेंगी और इस रैली का हर जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्वागत किया जाएगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का राजधानी लखनऊ में 25 मई को बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ होगा.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: महराजगंज 66.48 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल, प्रयागराज का सबसे खराब रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
उद्घाटन समारोह में लखनऊ वापस आएंगी मशालें

इसकी मशाल मेजबान प्रदेश के चार क्षेत्रों पश्चिमी, पूर्वी, मध्य और बुंदेलखंड में यात्रा करेगी और सभी जनपदों को मशाल रिले की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. लखनऊ में उद्घाटन समारोह के दिन सभी चार खेल मशालें वापस आएंगी. बताया जा रहा है कि यह आयोजन 25 मई से शुरू होगा. लेकिन, कबड्डी जैसे खेल 23 मई से एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौतम बुद्ध नगर में शुरू होंगे.

पहली बार 21 खेल प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन

केआईयूजी के इस संस्करण में देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4700 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके साथ ही इसमें अब तक 7000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी हो जाएगी. केआईयूजी के इस संस्करण में शामिल होने वाले खेलों की संख्या 21 है, जो विश्वविद्यालय खेलों के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है. इसमें नौकायन (रोइंग) को भी पहली बार शामिल किया जा रहा है.

कौन-कौन से खेल हैं शामिल

राजधानी लखनऊ में आठ स्थानों पर 12 खेलों तीरंदाजी, जूडो, मल्लखंब, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रग्बी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल का आयोजन किया जायएगा. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में तीन स्थानों में पांच खेलों बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, तैराकी और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

इसी तरह वाराणसी आईआईटी-बीएचयू में दो खेलों कुश्ती और योगासन की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि गोरखपुर में रोइंग और नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में इससे संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.रोइंग को पहली बार इन गेम्स में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही नौकायन जैसे जल खेल पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का हिस्सा होंगे. मल्लखंब और योगासन नामक दो स्वदेशी खेल विधाएं कर्नाटक में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पिछले संस्करण में शामिल थीं और इस संस्करण का भी हिस्सा होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें