12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सीएम योगी का निर्देश, दीपावली से पहले एक नवंबर तक कर्मचारियों को हर हाल में मिल जाए वेतन

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को दीपावली से पहले खुशखबरी दी है. उन्होंने अधिकारियों को दीपावली से पहले एक नवंबर तक हर हाल में कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक नवंबर तक कर्मचारियों को हर हाल में वेतन मिल जाए ताकि उनके परिवार के लिए दीपावली पर्व की मिठास दोगुनी हो सके. इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से अपर मुख्स सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को आदेश भी जारी किया गया है.

Undefined
Up news: सीएम योगी का निर्देश, दीपावली से पहले एक नवंबर तक कर्मचारियों को हर हाल में मिल जाए वेतन 2

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस सम्बन्ध में एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है, दीपावली पर्व की मिठास दोगुनी करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवंबर, 2021 तक करना सुनिश्चित करें.

Also Read: दीपावली : योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को तोहफा, पढ़िए-बोनस के पिटारे में क्या मिलेगा…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कृषि निवेश अनुदान के अन्तर्गत राहत सहायता प्रदान किए जाने की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़/अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है. सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित की जाए.

इससे पहले, अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोविड केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में नए संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए.

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश के 38 जिलों में आज एक भी संक्रमित नहीं है, जबकि 21 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं. बीते 24 घंटे में हुई 1,63,781 सैम्पल की जांच में 65 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है.

Also Read: भारत की हार का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार गिराएगी गाज, दिया यह आदेश…

उत्तर प्रदेश के केवल 10 जिलों में 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 8 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है, जबकि अब तक कुल 16,87,123 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

सीएम योगी ने कहा कि हाल के दिनों में सब्जी, खाद्य तेल, दाल आदि के मूल्य में अनापेक्षित बढ़ोतरी देखी जा रही है. जमाखोरी/कालाबाजारी इसका एक बड़ा कारक है. इसलिए सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि

Also Read: चुनावी साल में 3 लाख लोगों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने कोरोना के दौरान दर्ज इन मुकदमों को लिया वापस

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगाया जाना सुनिश्चित कराया जाए. जहां पटाखों का क्रय/विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे. त्योहारों के दृष्टिगत अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ सकती है, ऐसे में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो. पुलिस बल सतत गश्त जारी रखे.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें