UP News: अपने बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह एक नया पत्र लिखकर फिर से चर्चा में आ गए हैं. प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को लिखे गये इस पत्र में दीपक सिंह ने विधानपरिषद में उपसभापति का चुनाव कराये जाने की मांग की है. पत्र में दीपक सिंह ने राज्यपाल महोदया को सम्बोधित करते हुए लिखा है, ‘परंपराओं के अनुसार दोनों सदनों में विपक्ष का उपसभापति और उपाध्यक्ष होता है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद से यह परंपरा टूट गई है. कई सालों से विधान परिषद में उपसभापति नहीं चुना जा रहा है. ऐसे में लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा के लिये विधान परिषद के उपसभापति का चुनाव करवाया जाना आवश्यक है.’
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम के ठीक पहले कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी के पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन पर करारा तंज कसा था. अक्सर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर सोशल साइट्स पर हमलावर रहने वाले दीपक सिंह ने ट्वीट के माध्यम से पेट्रोल की कीमतों को लेकर सवाल पूछा था. दीपक ने स्मृति के 3 नवंबर 2011 के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें स्मृति तत्कालीन यूपीए सरकार से सवाल करती नजर आ रही हैं. उस ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं. आम आदमी की यूपीए सरकार अब केवल खास तेल कंपनियों की हो गई है. दीपक ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद स्मृति ईरानी जी पेट्रोल 100 के पार हो गया धरने पर कब बैठ रही हैं?’
Also Read: शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा की शादी में सिवान पहुंचे अब्बास और उमर अंसारी, सियासी सरगर्मियां हुई तेजबीते दिनों शिवपाल यादव के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन की मौजूदगी के सवाल पर दीपक सिंह ने स्पष्ट किया था कि कांग्रेस पार्टी को छोटे दलों से गठबंधन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
Also Read: UP News: लखनऊ कोर्ट ने सुब्रत रॉय पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में नेटफ्लिक्स को भेजा समनअमेठी के गौरीगंज इलाके के रहने वाले दीपक सिंह एक मानिंद परिवार से ताल्लुख रखते हैं. उनके पिता राजकरण सिंह का खासा रसूख है. एमएलसी बनने से पूर्व वे अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक के प्रमुख भी थे, उनकी प्रारंभिक शिक्षा अमेठी में हुई है. उसके बाद उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज से पढ़ाई की है. कांग्रेस ने दो बार के एमएलसी रहे नसीब पठान को तीसरी बार मौका न देकर दीपक सिंह को 2016 में प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद वे एमएलसी के रूप में निर्वाचित हुए.
रिपोर्ट- उत्पल पाठक