24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kushinagar News: अखिलेश यादव का BJP पर तंज- ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके शिलान्यास पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम का कहना है कि बिना एक ईट लगाए भाजपाई सपा के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं.

Kushinagar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके शिलान्यास पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम का कहना है कि बिना एक ईट लगाए भाजपाई सपा के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं.

Also Read: Kushinagar News: कुशीनगर में PM मोदी- दुनिया के बौद्ध स्थल हमसे जुड़े, UP में बढ़ी एयर कनेक्टिविटी
सपा के कामों का उद्घाटन करने आए भाजपाई- अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- जबकि शिलान्यास की एक ईट तक भी इन्होंने नहीं लगाई. तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई. लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई. भाजपाई ये याद रखें कि पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन किसी और ने तैयार की थी.


भाजपा को सपा के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए- अखिलेश

इससे पहले अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा की सरकार में शुरू हुए कुशीनगर एयरपोर्ट के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए सिर्फ़ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए.

Also Read: Kushinagar News: कुशीनगर में PM मोदी- दुनिया के बौद्ध स्थल हमसे जुड़े, UP में बढ़ी एयर कनेक्टिविटी
‘योगी सरकार के पास सिर्फ रंग और नाम बदलने का काम’

यह पहला मौका नहीं है, जब अखिलेश ने बीजेपी सरकार के किसी उद्घाटन और लोकार्पण कार्य को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया है. इससे पहले भी वो इस तरह के आरोप योगी सरकार पर लगाते आए हैं. अखिलेश का कहना है कि योगी सरकार के पास सिर्फ रंग और नाम बदलने का काम है. दूसरे के कार्य का उद्घाटन कर अपनी उपलब्धि बताना बीजेपी का कार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें