16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इनके नाम पर हो सकती है चर्चा

UP News: यूं तो बीजेपी की रणनीति के बारे में पूर्वानुमान लगाना काफी मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा या पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

UP News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह अब कैबिनेट मंत्री हो गए हैं. उन्होंने 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ ली. स्वतंत्रदेव सिंह के शपथ लेने के बाद से ही बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. आने वाले समय में संगठन में काफी फेरबदल देखने को मिल सकता है.

इनको बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष

यूं तो बीजेपी की रणनीति के बारे में पूर्वानुमान लगाना काफी मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा या पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. दोनों के पास संगठन का अच्छा अनुभव है.

Also Read: Yogi Government 2.0: योगी सरकार के 6 मंत्रियों को मिलेगी एमएलसी की सीट, जानें विधान परिषद की पूरी गणित
ब्राह्मण चेहरे पर फिर दांव लगा सकती है बीजेपी

दरअसल, डॉ. दिनेश शर्मा और श्री कांत शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. बीजेपी ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जीता है. इसीलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर किसी ब्राह्मण को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है.

Also Read: इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, फिर भी किसी विधायक को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह
ब्राह्मण चेहरे ने दिलायी लोकसभा चुनाव में कामयाबी

बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद पार्टी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की. ऐसे में माना जा रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी की कमान किसी ब्राह्मण चेहरे को सौंपी जा सकती है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनायी यह रणनीति

विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो बीजेपी ने 2017 का विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा था, जिसमें पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई थी. वहीं, 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में लड़ा और सत्ता बरकरार रखी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें