14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण का मतदान 11 मई को, नौ मंडलों के 38 जिलों में होगा मतदान

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 7 नगर निगम और 590 नगर निगम वार्डों के लिये मतदान होगा. इसके अलावा 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत, 3495 सदस्य नगर पंचायत वार्ड सहित अर्थात 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है.

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. इस चरण में नौ मंडलों के 38 जिलों में मतदान होगा. इनमें 7 नगर निगम हैं. यहां महापौर और 590 नगर निगम वार्डों के लिये मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इन 07 नगर निगमों में 6111 मतदान स्थल 1798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 3969294 पुरुष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष के 95 पदों के लिये होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत वार्ड सहित अर्थात 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है. इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल,2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 3886525 पुरुष मतदाता व 3444385 महिला मतदाता हैं.

Also Read: अनोखा मंदिर: यहां आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर पुजारी करते हैं पूजा, देव दर्शन करने पर जा सकती है जान, जानें रहस्य
268 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

268 नगर पंचायतों, 3495 नगर पंचायत वार्डो में 5309 मतदान स्थल और 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 2361173 पुरुष मतदाता व 2113115 महिला मतदाता हैं. 370 निकायों एवं 6635 वार्डों के लिये 19618 मतदान स्थल और कुल 6378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें कुल पुरुष मतदाता 10216992 और कुल महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है.

7 नगर निगम में कुल 83 उम्मीदवार

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 07 नगर निगम के महापौर पदों के 92 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें 90 नामांकन वैध पाए गए हैं. इन नगर निगमों के महापौर पद पर निर्वाचन लड़ने वाले 83 उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि इन 07 नगर निगमों के 581 पार्षदों के लिये 3840 उम्मीदवार हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक उत्साह

95 नगर पालिका अध्यक्षों के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार, 267 नगर पंचायत अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार, 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन जिलों में होगा मतदान

मंडल – जिले

  • मेरठ – मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर

  • बरेली – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत

  • अलीगढ़ – हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़

  • कानपुर – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज

  • चित्रकूट – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा

  • अयोध्या – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी

  • बस्ती – बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर

  • आजमगढ़ – आजमगढ़, मऊ, बलिया

  • मीरजापुर – सोनभद्र, भदोही, मीरजापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें