UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव में शहरी क्षेत्रों में भाजपा ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद के चुनाव में जीत हासिल की है. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की ओर से आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं हुआ है.
भाजपा के क्लीन स्वीप करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी जाहिर की. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा ने एक साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर नगर निगम नए गठित हुए थे. इनमें इस बार शाहजहांपुर में पहली बार चुनाव हुए हैं. इस तरह सभी 17 नगर निगमों में भाजपा को जीत हासिल हुई है.
सीएम योगी ने कहा कि नगर निगमों में 5 लाख से 50 लाख तक की आबादी वाली जनता का भरोसा पार्टी ने जीता है. इतनी बड़ी आबादी को प्रदेश के अंदर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है. प्रदेश के अंदर 200 नगरपालिकाएं हैं. इनमें से 199 में चुनाव संपन्न हुआ. 2017 में भाजपा ने सात नगर पालिका में विजय प्राप्त की थी. इस बार यह आंकड़ा विगत वर्ष से दोगुना से अधिक पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह नगर पंचायतों में भी भाजपा ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. नगर निगम, नगर पालिका के पार्षदों-सभासदों के मामले में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है.
भाजपा ने यूपी की मेयर पद की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से कानपुर, बरेली व मुरादाबाद में पार्टी ने निवर्तमान महापौर पर ही दांव लगाया था. शेष सभी 14 सीटों पर नए कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में कुल 50 रैलियां कीं.
पार्टी के चार प्रत्याशी दूसरी बार मेयर बने हैं. इनमें कानपुर से प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम शामिल हैं. वहीं हरिकांत अहलूवालिया इसके पहले भी मेरठ के मेयर रह चुके हैं. झांसी में भाजपा के बिहारी लाल ने सबसे पहले जीत हासिल की. उन्हें कुल 123503 वोट मिले. वहां लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.