Lucknow: यूपी में गर्मीं के तांडव के बीच अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. दिन के साथ रात में भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. गांवों के साथ शहरी इलाके भी बिजली की किल्लत से जूझ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी के बाद पॉवर कॉरपोरेशन अब हरकत में आया है.
यूपी में बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए मंडल मुख्यालय सहित 27 जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. ये अफसर विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए संबंधित जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही इनकी सौंपी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया जाएगा.
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने मंडल मुख्यालय सहित 27 जनपदों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं. ये अधिकारी 19 से 21 जून तक संबंधित जनपद में भ्रमण कर पांच सूत्री रिपोर्ट भी तैयार करेंगे. इसमें विद्युत आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पावर एवं वितरण परवर्तकों की स्थिति, वर्कशॉप में वितरण प्रवर्तक की उपलब्धता की स्थिति, स्टोर में सामग्री की उपलब्धता की स्थिति तथा विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर रिपोर्ट देंगे. जनपदों से आने वाली रिपोर्ट पर 22 जून को कारपोरेशन मुख्यालय में समीक्षा की जाएगी. इसके बाद संबंधित जनपदों के लिए अगली रणनीति तैयार होगी.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब मानसून का इंतजार हुआ खत्म, आंधी-बारिश से यहां बदला मौसम
मुरादाबाद की जिम्मेदारी कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार और कानपुर की जिम्मेदारी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक गुरु प्रसाद को सौंपी गई है. आजमगढ़ में निदेशक (कार्मिक) राकेश प्रसाद, मऊ में मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल, मीरजापुर में मुख्य अधियंता पंकज मालवीय, गाजीपुर में मुख्य अभियंता महेंद्र कुमार और गोरखपुर में निदेशक (प्रोजेक्ट) संजय कुमार दत्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
वाराणसी में निदेशक (आपरेशन) पीयूष गर्ग, प्रयागराज में मुख्य अभियंता दीपक रायजादा, अयोध्या में निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मृगांक शेखर, गोंडा में मुख्य अभियंता सिविल अशोक सेठ, बरेली में निदेशक (वाणिज्य) अमित कुमार श्रीवास्तव, बहराइच में मुख्य अभियंता सिविल आफताब अहमद, शाहजहांपुर में मुख्य अभियंता आनंद कुमार और खीरी में मुख्य अभियंता (प्रगति) आरके तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
इसके साथ ही लखनऊ में केवी सिंह निदेशक (वितरण), एटा मुख्य अभियंता अशोक सक्सेना, अलीगढ़ में मुख्य अभियंता संदीप तिवारी, मथुरा में मुख्य अभियंता आशीष अस्थाना, बांदा में मुख्य अभियंता राजीव ढांढा, झांसी में मुख्य अभियंता शैलेश, बुलंदशहर में मुख्य अभियंता पारेषण नैय्यर कमाल, मुजफ्फरनगर में मुख्य अभियंता सिविल राजीव सिंह, सहारनपुर में मुख्य अभियंता रेस्पो सैयद तारीफ जलील, गाजियाबाद में मुख्य अभियंता सुशील कुमार, नोएडा में मुख्य अभियता (वाणिज्य) सीवीएस गौतम को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.