UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर के 2469, जेल वार्डर के 2833 और कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती को लेकर अहम फैसला किया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तर्ज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OTR) लागू किया जाएगा. इस वजह से जो भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर या जेल वार्डर समेत विभिन्न आगामी भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले ओटीआर भरना होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 62424 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें सब इंस्पेक्टर सिविल के 2469, कॉस्टेबल के 52699, रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिकीय संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 927, जेल वार्डन के 2833 और स्पोर्ट्स कोटा नागरिक पुलिस के लिए 521 पदों पर भर्ती की जा रही है. अब विभिन्न पदों पर भर्ती से पहले ओटीआर को लेकर टेंडर जारी किया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ओटीआर की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों और कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन किया जाएगा और चयनित एजेंसी को भर्ती प्रक्रिया में ओटीआर से संबंधित प्रक्रिया का काम देखना होगा. टेंडर को लेकर मानकों पर खरा उतरने वाली कंपनी या एंजेंसी sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकती है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड टेंडर को लेकर जारी नोटिस में कहा है कि कंपनियों का ऐसा ओटीआर प्लेटफॉर्म बनना होगा जो कि डिजिलॉकर से जुड़ा हो, ऐसा होने से उसकी डिटेल्स सत्यापित हो सकेगी. ये ई-आधार केवाईसी से इंटीग्रेट होना चाहिए. इसमें सभी प्रमुख बैंकों के लिंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही इसमें उम्मीदवारों को बल्क में एमएसएस, ईमेल, व्हाट्सऐफ मैसेज भेजे जाने की सुविधा होना भी अनिवार्य है.
Also Read: अयोध्या एयरपोर्ट रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिसंबर में होगा तैयार, रात में भी उतर सकेंगे विमान
इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के इस फैसले के बाद अब यूपी पुलिस भर्ती की सभी ऑनलाइन आवेदनों के लिए ओटीआर व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू होगी. वहीं अब कोई भी अभ्यर्थी किसी विज्ञापन के सापेक्ष बिना ओटीआर के आवेदन नहीं कर सकेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक इससे अभ्यर्थियों को सभी विज्ञापनों के संबंध में प्रक्रियाओं की अनुपालना में काफी सुविधा होगी. इसके लागू होने के बाद यूपी पुलिस की विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा. आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरूरत होगी. ओटीआर में दर्ज सभी सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी. इस तरह भर्ती प्रक्रिया जहां पारदर्शिता के साथ पूरी होगी, वहीं युवा सुविधाजनक तरीके से आवेदन कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए भी टेंडर मांगे हैं. इसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराए जाने के संबंध में एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी गई हैं. इच्छुक एजेंसियां इसके लिए 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं. टेंडर के मुताबिक पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए करीब 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे.
फिजिकल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई डिटेल्स भी देनी होगी. फिजिकल परीक्षा प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में आयोजित की जाएगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही कि जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी कर ली जाए. इसकी आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी.
दरअसल यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित,पीईटी, पीएमटी, डिटेल मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. इनमें सभी जगह मानकों पर खरा उतरने वाले ही यूपी पुलिस में शामिल हो पाएंगे.
अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. मल्टीपल चॉइस वाले सवालों के जवाब ओएमआर शीट में भरने होंगे. लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी और इसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. यूपीपीआरपीबी की ओर से अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि न्यूनतम कितने अंक लाने पर अभ्यर्थियों को सफल माना जाएगा. क्योंकि इसकी जानकारी कटऑफ जारी होने के बाद ही स्पष्ट होती है.