UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. काफी समय से अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक तारीख की घोषणा नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की प्रक्रिया के मुताबिक एजेंसी का चयन होने के बाद भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा. अलग अलग भर्ती को लेकर एजेंसियों से आवेदन मांगे जा चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. दरअसल भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट कराने के लिए विभिन्न एजेंसियों से ईओआई भेजने के लिए निर्धारित अंतिम तारीख अक्तूबर में बीत चुकी है. ऐसे में संभावनवा है कि बोर्ड एजेंसी को शार्टलिस्ट करने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर कर सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और यूपी पीसीएस की तरह ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी OTR भी लागू करेगा. भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ताजा अपडेट के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें. इस बीच सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले इसके पदों पर इसी महीने टाइपिंग परीक्षा हो चुकी है.
यूपी पुलिस में सहायक उप निरीक्षक लिपिक की टाइपिंग परीक्षा के बाद अब ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है. भर्ती बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक पुलिस सहायक उप निरीक्षक लिपिक की रिक्तियों को पुलिस विभाग में नियुक्त समूह ‘घ’ के पात्र कार्मिकों से विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाने के लिए 10 नंबर को टाइपिंग परीक्षा संपन्न की गई. इसके सफल अभ्यार्थियों के लिए अब ऑनलाइन लिखित परीक्षा 27 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
Also Read: UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती के इन अभ्यर्थियों की नौकरी होगी पक्की, जानें नोटिफिकेशन का ताजा अपडेट
यूपी पुलिस में सहायक उप निरीक्षक लिपिक की लिखित परीक्षा का केंद्र इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर साइंसेज रजत वूमेन कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट पंचवटी कमता अयोध्या रोड, लखनऊ बनाया गया है. सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रातः 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. पात्र व्यक्ति अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र में अपना फोटो चस्पा करने के बाद वह कार्यालय अधीक्षक से प्रमाणित करके लाएंगे.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पीएनओ नंबर और जन्मतिथि डालना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना पहचान पत्र के रूप में मूल विभागीय पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए अनिवार्य रूप से लाना होगा. अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया है कि वह परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में अंकित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश नाम शिक्षक के अंकित निर्देशों का पालन करेंगे. इस संबंध में किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07969049949 पर 6:30 से 18:30 तक संपर्क किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चरणवार तरीके से काम किया जा रहा है. प्रदेश में 52699 कॉन्स्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ये भर्ती वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OTR) के तहत की जाएगी. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी का इंतजार कर रहे हैं. शारीरिक योग्यता की बात करें तो फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.