Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दिवाली की देर रात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने जिस तरह से पति के चरित्र पर सवाल उठाए हैं और घर में युवती को लाने का खुलासा किया है, उससे पुलिस भी हैरान है. इंस्पेक्टर की पत्नी के मुताबिक बेटी ने भी उन्हें घर पर युवती के साथ देखा था. इसके बाद उन्होंने युवती को घर से भगा दिया था. इसके बाद भी पति का युवती से मेलजोल कायम रहा. पत्नी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने एक गोली चलने की आवाज सुनी. वह कार में बेटी के साथ पीछे नींद में थी. घर पहुंचने पर पति जब गेट खोलने के लिए कार से उतरे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया. पत्नी ने किसी हत्यारोपी को नहीं देखने की बात कही है. वहीं घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे में नहीं मिले है, एक सीसीटीवी नजर आया. लेकिन, वह खराब निकला. ऐसे में पत्नी के बयान के बावजूद फिलहाल कोई सुराग नहीं मिलने के कारण कत्ल की गुत्थी उलझी हुई है.
यूपी पुलिस के प्रयागराज पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात सतीश कुमार सिंह की लखनऊ में रविवार की देर रात करीब ढाई बजे हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब इंस्पेक्टर अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौटे थे. बताया जा रहा कि जैसे ही वो कार से उतरकर गेट खोलने के लिए उतरे तभी हमलावर ने उनपर गोलियां बरसा दी. हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, पांच टीमों का लगाया गया है. इसके अलावा एसटीएफ भी पड़ताल में जुट गई है.
Also Read: UP AQI Today: सांसों पर प्रदूषण का साया, दिवाली के बाद और जहरीली हुई हवा, एनसीआर में सांस लेना मुश्किल
इस बीच इंस्पेक्टर सतीश की पत्नी ने बताया कि उनके पति किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति में लिप्त थी. उसको घर में लाते हुए बेटी ने देख लिया था. बेटी ने जब इस बारे में मुझे बताया तो मैंने उसे पकड़ लिया. उस समय घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया. मुझसे कहा गया कि किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताए. मैंने उस लड़की को भगा दिया था. उस समय दीवार फांद कर पति भी उस लड़की के पीछे भागे थे. पत्नी ने आशंका जताई कि पति कोई न कोई गलत काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वी लड़कर शायद श्रृंगार नगर वाले मकान में किराए पर रहती है. उसको मैं पहचान भी सकती हूं, क्योंकि मैंने उसे पकड़ा था. उस मकान में इन लोगों ने मुझे कभी जाने नहीं दिया.
बताया जा रहा है कि सतीश कुमार सिंह दिवाली की छुट्टी पर घर आए थे. रविवार को दिवाली की पूजा करने के बाद सतीश कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम में अपने एक रिश्तेदार के वहां दीपावली मिलने के लिए गए थे. राजाजीपुरम से निकलते वक्त काफी रात हो गई थी, जिसके कारण बेटी गाड़ी में ही सो गई थी. साथ ही पत्नी को बुखार होने के कारण वह भी पीछे वाली सीट पर लेट गई थी. पत्नी ने बताया कि जब वह लोग घर पहुंचे तो पति गेट का ताला खोलने के लिए गाड़ी से उतरे थे. तभी गोली चलने की आवाज आई तो सबकी नींद खुल गई.
पत्नी के मुताबिक इसके बाद उन्होंने देखा कि पति जमीन में गिर गए थे. गाड़ी के अंदर से चिल्लाना शुरू किया तभी वहां से एक आदमी भाग गया. उन्होंने बताया कि गोली चलने की एक आवाज सुनी थी. पत्नी ने किसी पुराने किसी झगड़े के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पति उन्हें कुछ नहीं बताते थे.
इंस्पेक्टर हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि राजधानी लखनऊ में रात में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह कोई पहली घटना नहीं है, जब उत्तर प्रदेश में कोई जवान मारा गया हो. प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में रही है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि सड़क पर बम गोली चलाकर फिल्मी अंदाज में हत्याएं हो रही है. जेल में हत्या हो रही हैं। कोर्ट रूम में हत्या हो रही है. यहां तक कि थाने में बलात्कार हो रहा है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि होटल में व्यापारी मारा जा रहा है. मां-बहन और बेटियां घरों में भी सुरक्षित नहीं है. इसके सबके बाद भी भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को सबसे मजबूत पक्ष मानती है, जबकि यूपी की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है.
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि सतीश कुमार सिंह दिवाली की छुट्टी पर घर आए थे. इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. पत्नी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है. एसटीएफ को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. जल्द ही हत्याकांड के आरोपी की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा.