20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP पुलिस ने गैंगस्टर्स की लिस्ट से चुन-चुन कर शुरू की कार्रवाई, गोरखपुर में 2 माफियाओं को जेल,संपत्ति भी कुर्क

UP पुलिस ने गैंगस्टर्स की लिस्ट से चुन-चुन कर माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इनकी संपत्ति भी कुर्क की कार्रवाई की जा रही है. गोरखपुर में दो माफियाओं को जेल भेजा गया है. इसके साथ ही अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है. यूपी पुलिस ने अब सूची में शामिल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इतना ही नहीं इन माफियाओं की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की प्लानिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में शराब माफिया से लेकर अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं. प्रदेश के माफिया की सूची में शामिल विनोद उपाध्याय गिरोह के दीपक यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसके दूसरे साथी कमलाकांत पांडेय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने 2020 में विनोद उपाध्याय के गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.

माफियाओं को कार्रवाई शुरू

बता दें कि आईजी कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता ने सभी जिलों के थानाध्यक्षों से माफियाओं के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. 21 अप्रैल को सौंपी गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि यूपी में 14 माफिया गिरफ्तारी से बच रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन माफियाओं में गोरखपुर के विनोद उपाध्याय और देवरिया के संजीव उर्फ ​​रामू द्विवेदी शामिल हैं. इसी बीच जिले के दो अन्य माफियाओं राजन तिवारी और सुधीर सिंह की संपत्ति जब्त कर ली गई. जानकारी के अनुसार, यूपी में अन्य माफिया जो अभी तक फरार हैं, और पिछले एक साल में उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उनमें वाराणसी के अभिषेक सिंह, सुभाष सिंह, गाजीपुर के त्रिभुवन सिंह और प्रयागराज के राजेश यादव शामिल हैं.

गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई गैंगस्टर और प्रसपा नेता हरिमोहन यादव के खिलाफ की है. पुलिस ने गैंगस्टर के एक करोड़ 21 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है. प्रसपा नेता शहर के लोढवारा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने कुछ महीने पहले गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था. गैंगस्टर हरिमोहन पर आरोप है कि उसने चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी कर ली थी. उसकी उस बिल्डिंग को पुलिस बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर चुकी थी.

Also Read: यूपी सरकार ने जारी की 66 माफियाओं की लिस्ट, कानपुर कमिश्नरेट की सूची में टॉप 10 माफिया शामिल
माफियाओं की लिस्ट में कई बड़े नाम

पुलिस द्वारा जारी माफियाओं की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है. इस लिस्ट में माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, सुनील राठी, सुंदर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह बहराइच के गब्बर सिंह, बदान सिंह, अजीत चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरथल, अभिषेक सिंह हनी, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय आदि का नाम शामिल है.

सपा और बसपा से जुड़े माफिया भी शामिल

माफियाओं की लिस्ट में सपा और बसपा से जुड़े माफियाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं. इनमें बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिजवान जहीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, हाजी इकबाल और लल्लू यादव का भी नाम है. इतना ही नहीं त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, सलीम, सोहराब, रुस्तम, बबलू श्रीवास्तव, वलूमेश राय, कुंटू सिंह, सुभाष ठाकुर, संजीव माहेश्वरी जीवा और मुनीर जैसे माफियाओं का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें