13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: औद्योगिक प्रगति से युवाओं को जोड़ेगा यूपी स्किल क्वेस्ट, 30 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होगा आयोजन

यूपी स्किल क्वेस्ट 2023 (UP Skill Quest 2023) के विजेताओं को कैश प्राइज के अलावा कौशल विकास मिशन सर्टिफिकेट भी देगी. इन्वेस्ट यूपी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में हो रहे औद्योगिक विकास से युवाओं को जोड़ना और उन्हें तैयार करना है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) और इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में “यूपी स्किल क्वेस्ट 2023” (UP Skill Quest 2023) का आयोजन करेगा. यह आयोजन भारत के बिजनेस इकोसिस्टम पर युवाओं की भागीदारी के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा. चार अलग-अलग फॉर्मेट में होने वाले इस इवेंट के माध्यम से प्रतिभागियों को कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा. इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए 25 सितंबर रात रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. प्रसिद्ध क्विज मास्टर कुशन पटेल और भूषण पटेल इस क्विज सेशन को होस्ट करेंगे.

युवाओं को दूसरे राज्य में पलायन से रोकने का उद्देश्य

यूपी स्किल क्वेस्ट 2023 (UP Skill Quest 2023) का आयोजन इन्वेस्ट यूपी कर रहा है. जबकि इसकी फंडिंग कौशल विकास मिशन करेगा. क्वेस्ट के विजेताओं को कैश प्राइज के अलावा कौशल विकास मिशन सर्टिफिकेट भी देगी. इन्वेस्ट यूपी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में हो रहे औद्योगिक विकास से युवाओं को जोड़ना और उन्हें तैयार करना है. जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा दिल्ली-मुंबई का रुख न करें. उत्तर प्रदेश में जो अवसर बन रहे हैं वो उनका लाभ उठा सकें.

किसी भी राज्य के युवा हो सकते हैं शामिल

इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में क्यूरियॉसिटी पैदा करना और राज्य में ही बने रहने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों, विभागों के कामकाज से भी रूबरू कराना है. इस क्वेस्ट में सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि किसी भी राज्य के लोग शामिल हो सकते हैं. स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक संगठनों और आम जनता को इस आयोजन में शामिल होने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स होंगे आमने-सामने, जानें रूट डायवर्जन
क्विज की थीम, फॉर्मेट और प्राइज

  • इंडिया क्विज-इंडिया क्विज हमारे देश की विरासत, संस्कृति, उपलब्धियों, इतिहास, भूगोल, विख्यात व्यक्तित्वों और अन्य पर आधारित होगी।

  • कब- 1 अक्टूबर, 2 बजे से 5 बजे तक

  • प्रतिभागी- सभी के लिए ओपन

  • प्राइज-90,000 (प्रथम स्थान), 60,000 (द्वितीय), 35,000 (तृतीय)

  • जनरल क्विज- जनरल क्विज आपकी सामान्य जागरूकता, समसामयिक मामलों और जिज्ञासा का परीक्षण करते हुए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करेगा.

  • कब- 1 अक्टूबर, 10 बजे से 1 बजे तक

  • प्रतिभागी- सभी के लिए ओपन

  • प्राइज- 90,000 (प्रथम स्थान), 60,000 (द्वितीय), 35,000 (तृतीय)

  • क्रिकेट और बॉलीवुड क्विज-यह क्विज भारतीय संस्कृति के सबसे प्रिय पहलू – क्रिकेट और बॉलीवुड में अपनी विशेषज्ञता साबित करने का मौका होगा। यह प्रतिष्ठित क्रिकेट मैच, क्रिकेट इतिहास और घटनाएं, खिलाड़ी, बॉलीवुड फिल्में, अभिनेता, इत्यादि पर प्रतिभागियों के ज्ञान का परीक्षण करेगा.

  • कब- 30 सितंबर, 2 बजे से 5 बजे तक

  • प्रतिभागी- सभी के लिए ओपन

  • प्राइज- 90,000 (प्रथम स्थान), 60,000 (द्वितीय), 35,000 (तृतीय)

  • स्कूल इंडिया क्विजः स्कूल इंडिया क्विज स्कूली छात्रों के लिए होगा, जहां उनसे भारत की विरासत, संस्कृति, उपलब्धियों, इतिहास, भूगोल, विख्यात व्यक्तित्वों और अन्य विषयों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे.

  • कब- 30 सितंबर, 10 बजे से 1 बजे तक

  • प्रतिभागी- स्कूल लेवल

  • प्राइज-50 हजार (प्रथम स्थान), 30 हजार (द्वितीय), 20 हजार (तृतीय)

ये होगी क्विज रजिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइंस

  • सभी रजिस्टर्ड टीमों को क्विज शुरू होने से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।

  • क्विज के चार फॉर्मेट हैं, जिन्हें प्रश्न 1 के ड्रॉपडाउन से देखा जा सकता है।

  • ‘स्कूल इंडिया क्विज’ केवल कक्षा 8 और उससे ऊपर की स्कूल टीमों तक ही सीमित है. हालांकि, ‘क्रिकेट और बॉलीवुड क्विज’, ‘जनरल क्विज’ और ‘इंडिया क्विज’ सभी के लिए ओपन हैं, भले ही उनकी शैक्षणिक योग्यता या प्रोफेशन स्थिति कुछ भी हो.

  • प्रत्येक क्विज फॉर्मेट में भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन का कोई अन्य रूप स्वीकार्य नहीं है.

  • टीमें एक से अधिक क्विज फॉर्मेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. हालांकि, भागीदारी के लिए अलग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

  • क्विज का विवरण और अगला चरण उसी पेज पर अपडेट किए जाएंगे (जिसे क्यूआर कोड को स्कैन करके एक्सेस किया जा सकता है)।

  • प्रत्येक क्विज फॉर्मेट की टीमों को क्वालीफाइंग राउंड और फाइनल के लिए आयोजन स्थल पर फिजिकली उपलब्ध रहना होगा. यात्रा, आवास और अन्य किसी भी खर्च का वहन टीम के सदस्यों को ही करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें