Lucknow News: UPTET परीक्षा का पेपर लीक मामले में एडीजी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है. उन्होंने बताया कि परीक्षा एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी: UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर प्रशांत कुमार, ADG(क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/9lgDK6JDOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2021
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने आगे बताया है कि पेपर लीक होने की वजह से यूपी टीईटी परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है. यूपी टीईटी पर्चा लीक में एसटीएफ ने कई आरोपियों को पकड़ लिया है और कारवाई चल रही है. प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि यूपी सरकार एक महीने के अंदर ही फिर से परीक्षा का आयोजन करा लेगी.
बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा रविवार को प्रदेशभर के 2554 केंद्रों पर आजोयति होनी थी. पेपर लीक होने के चलते जिसे रद्द कर दिया गया. इस मामले में बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है. जिनमें लखनऊ, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी और गोरखपुर के लोग शामिल हैं. इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है.
प्रशांत कुमार ने बताया कि, परीक्षा अगले 1 महीने के भीतर दोबारा कराई जाएगी. दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी. आज पेपर देने आने वाले बच्चों को अपने घर तक जाने के लिए बसों में निशुल्क सुविधा मिलेगी. इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी.