UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जनजीवन पर भारी पड़ रहा है. सुबह की शुरुआत जहां शुष्क मौसम के साथ हो रही है, वहीं इसके बाद सूरज आग उगल रहा है. दिन के समय बाहर निकलने वाले लोग लू से बेहाल हैं. प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में तापमान पहले ही 40 डिग्री के ऊपर जा चुका है, वहीं अब सोमवार को भी हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं झांसी में 45.6 डिग्री, आगरा में 45.4 डिग्री और कानपुर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किय गया है. सोमवार को भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री जाने की संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में रहेंगे.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा.एक ट्रफ निचले स्तरों पर बिहार से तेलंगाना तक हुए छत्तीसगढ़ होते हुए जा रही है. एक ट्रफ उत्तर आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. सोमवार को देश के कई राज्यों में हल्की बारिश संभव है. इसके बाद धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को भयंकर लू के बाद 23, 24, 25 और 26 मई को यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अरब सागर से नमी युक्त हवाएं आने के कारण बारिश की स्थिति बनेगी. इस दौरान प्रदेश में 30-40 प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं. इससे तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 28 मई से फिर तापमान में इजाफा होगा.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री